PhD करने वाले छात्रों को मिलती हैं कई बेहतरीन फेलोशिप, जानें कब होते हैं आवेदन
समय के साथ-साथ शिक्षा मंहगी होती जा रही है। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना आसान बात नहीं हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद बहुत से लोग किसी विशेष विषय में PhD की डिग्री प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण वे अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए यहां कुछ टॉप स्कॉलरशिप के बारे में बताया गया है।
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप भारत में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को PhD करने में मदद करने के लिए दी जाती है। इसके लिए उम्मीदवार के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके तहत 18,000 रुपये प्रति माह रखरखाव भत्ता और 15,000 रुपये प्रति वर्ष आकस्मिकता भत्ते के तौर पर दिए जाते हैं और दिसंबर से मई के बीच आवेदन होते हैं।
यह स्कॉलरशिप भी है फायदेमंद
फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी क्षेत्र में PhD करने वाले छात्रों को फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी जूनियर रिसर्च फेलोशिप दी जीती है। कम से कम 60 प्रतिशत नंबर के साथ साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाले और CSIR-UGC, NET-JRF, GATE या जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने वाले आवेदन के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके तहत 30,000 रुपये प्रति माह तक दिए जाएंगे।
UGC-NET जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए करें आवेदन
मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थानों में PhD कार्यक्रम करने वालों को फेलोशिप देने के लिए UGC-NET का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को साइंस और सोशल साइंस आदि से संबंधित क्षेत्रों में अपने रिसर्च के लिए फेलोशिप दी जाती है। कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ मास्टर की डिग्री प्राप्त कर चुके और 30 साल से भी कम आयु वाले आवेदन कर सकते हैं।
गूगल के इस फेलोशिप प्रोग्राम के लिए करें आवेदन
गूगल की ओर से छात्रों को मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालयों से Phd करने के लिए फेलोशिप दी जाती है। यह फेलोशिप विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस और संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन के लिए दी जाती है। इस फेलोशिप के तहत इंटरव्यू पास करने के बाद छात्रों को गूगल में इंटर्नशिप करने का मौका भी मिलता है। इसके लिए मार्च से अप्रैल के बीच आवेदन किए जाते हैं। यह फेलोशिप छात्रों के लिए काफी लाभदायक है।
ICHR फेलोशिप के लिए करें आवेदन
ICHR जूनियर रिसर्च फेलोशिप ऐतिहासिक अध्ययन के क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए दी जाती है। इस फेलोशिप के लिए नवंबर से दिसंबरके बीच आवेदन किए जाते हैं। इसके लिए आपको एक ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी।