Page Loader
CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे जारी

CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Jun 25, 2022
11:08 am

क्या है खबर?

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे CNLU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में एडमिशन के लिए CLAT का आयोजन 19 जून को दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शाम 4 बजे तक ऑफलाइन मोड में किया गया था।

उत्तर कुंजी

छात्रों को मिला था उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका

CNLU की तरफ से 21 जून को 03:30 बजे तक उम्मीदवारों को CLAT की फाइनल उत्तर कुंजी के खिलाफ चुनौती या आपत्तियां उठाने का अवसर दिया गया था। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, CNLU को उत्तर कुंजी पर कुल 765 आपत्तियां मिलीं। इनमें CLAT UG के कुल 150 में से 57 प्रश्नों और CLAT PG के कुल 120 प्रश्नों में से 17 आपत्तियां मिलीं थी।

CLAT

60,000 से अधिक छात्रों ने दी थी CLAT

CNLU के मुताबिक इस बार CLAT में कुल 60,895 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 56,472 उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। बता दें कि NLU के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कुल 3,650 सीटें निर्धारित हैं। CLAT स्कोर के आधार पर 5 वर्ष के LLB कोर्स में लगभग 2,800 सीटों पर एडमिशन मिलेगा जबकि LLM कोर्स के तहत लगभग 850 सीटों पर एडमिशन मिलेगा।

स्कोरकार्ड

स्कोरकार्ड में मिलेंगी ये जानकारियां

उम्मीदवार को अपने स्कोरकार्ड में उनका नाम, रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर, जन्म की तारीख, कुल अंक और आल इंडिया रैंक की जानकारी मिलेगी। CLAT से संबंधित किसी भी प्रकार की जिज्ञासा या शंका के समाधान के लिए उम्मीदवार परीक्षा संयोजक कार्यालय से ई-मेल clat@consortiumofnlus.ac.in और फोन नंबर 080-47162020 पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें CLAT नतीजे

नतीजे देखने के लिए CLAT की आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर जाकर CLAT 2022 टैब पर क्लिक करें अब वेबसाइट के बाएं तरफ दिख रहे 'click here to view the result' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद छात्र अपना CLAT की आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। अब CLAT का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें।