UPSC उम्मीदवार इन चीजों पर न करें समय बर्बाद, उठाना पड़ सकता है नुकसान
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। इसमें सफलता के लिए उम्मीदवारों को कई सालों तक कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। परीक्षा का पाठ्यक्रम कवर करने के लिए हर दिन कम से कम 8 घंटे पढ़ाई करना जरूरी है, लेकिन कई उम्मीदवार खराब समय प्रबंधन के चलते ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते। आइए जानते हैं परीक्षा तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को किन चीजों में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा सक्रिय होना
अधिकांश UPSC अभ्यर्थी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सैंकड़ों अधिकारियों को फॉलो करना शुरू कर देते हैं। शुरुआत में प्रेरणा (मोटिवेशन) के लिए उनकी पोस्ट देखना और लाइक करना ठीक है, लेकिन धीरे-धीरे ये एक खराब आदत बन जाती है। इस वजह से छात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूरत से ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और उनका समय बर्बाद होता है। अधिकांश छात्र अधिकारियों से तैयारी को लेकर एक ही सवाल पूछते हैं, ऐसा करना भी ठीक नहीं है।
बिना सोचे समझें अखबार पढ़ना
UPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को प्रतिदिन अखबार पढ़ने की सलाह दी जाती है। ऐसा करना ठीक भी है, लेकिन उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि क्या पढ़ना जरूरी है और क्या नहीं। अधिकांश उम्मीदवार बिना सोचे समझे अखबार पढ़ना शुरू कर देते हैं। अनावश्यक खबरों के भी नोट्स बना लेते हैं।इससे उनका काफी समय बर्बाद होता है। उम्मीदवारों को सबसे पहले पाठ्यक्रम समझना चाहिए, इसके बाद विभिन्न विषयों के अनुरूप करेंट अफेयर्स कवर करना चाहिए।
घंटों मोटिवेशनल वीडियो देखना
UPSC की तैयारी एक लंबी यात्रा है। इस दौरान उम्मीदवार कई बार तनाव और हार मान जाने की भावना का सामना करते हैं। इससे बचने के लिए उम्मीदवार प्रेरणादायक (मोटिवेशनल) वीडियो देखने लगते हैं। कई बार ये आदत उम्मीदवारों को तैयारी से बहुत दूर कर देती है। हर सिविल सेवक की अपनी अलग कहानी है और हर छात्र को अपनी कहानी खुद लिखना होती है। ऐसे में दूसरों से प्रेरित होने की बजाए आत्मप्रेरणा (सेल्फ मोटिवेशन) की भावना विकसित करें।
दिन में सपने देखना
बॉलीवुड फिल्मों और वेबसीरीज में अधिकारी की शक्तियों (पॉवर) को बड़े ही रोचक तरीके से दिखाया जाता है। इनमें कहानी को इस तरह दिखाया जाता है कि हर उम्मीदवार अधिकारी बनने के सपने देखने लगता है, लेकिन वास्तव में UPSC की तैयारी करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में अपने ऊपर आकांक्षाओं का दबाव न डालें, केवल तैयारी पर ध्यान दें। अधिकारी बनने के बाद आप क्या करेंगे ये सोचने के बजाए अधिकारी बनने के लिए काम करें।
समूह चर्चाओं में अत्याधिक भाग लेना
UPSC की तैयारी के दौरान उम्मीदवार कई विषयों के बारे में पढ़ते हैं। इससे विभिन्न मुद्दों पर उनका ज्ञान बढ़ता है। अधिकांश उम्मीदवार थोड़ी ज्ञानप्राप्ति के बाद चर्चाओं में शामिल होने लगते हैं और अनावश्यक रूप से राजनीतिक- वैचारिक मुद्दों पर बात करते हैं। इस नुक्कड़ चर्चाओं से अभ्यर्थियों का समय बर्बाद होता है। ऐसे में अभ्यर्थी केवल अपने ज्ञान को बढ़ाने पर काम करें। ध्यान रखें कि अधिकारी बनने के लिए आपको खुद पर बहुत काम करना होगा।