UGC NET परीक्षा कल से शुरू, उम्मीदवारों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) कल (13 जून) से शुरू होगी। UGC NET जून 2023 के पहले चरण की परीक्षा 17 जून तक चलेगी। दूसरे चरण की परीक्षा 19 जून से 22 जून तक आयोजित होगी। कल से आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं साथ ही उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और आधिकारिक पहचान पत्र ले जाना भी अनिवार्य है। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को PwD प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र पर अपलोड की गई फोटो लेकर जाएं। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज ले जा सकते हैं।
देरी से पहुंचे तो नहीं मिलेगा प्रवेश
UGC NET परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए 7:20 से 8:30 के बीच परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह दूसरी पाली के लिए प्रवेश का समय 1:45 से 2:30 बजे तक है। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
परीक्षा हॉल में इन चीज़ों के साथ प्रवेश प्रतिबंधित
उम्मीदवार परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर, पर्स, ब्लूटूथ के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकेंगे। परीक्षार्थियों को साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी को बोतल लेकर जा सकते हैं। परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का कागज नहीं ले जा सकेंगे। उम्मीदवार मोटे तलवे वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर न जाएं। विशेष पोशाक जैसे बुर्का, हिजाब, पगड़ी पहनने वाले उम्मीदवारों को पूरी जांच के लिए परीक्षा केंद्र जल्दी पहुंचना चाहिए।
अभ्यर्थी रखें इस बात का ध्यान
प्रत्येक उम्मीदवार को उनके रोल नंबर का संकेत देते हुए एक सीट आंवटित की जाएगी। उम्मीदवार आंवटित सीट पर ही बैठें। UGC NET की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। ऐसे में उम्मीदवार सुनिश्चित करें कि कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्नपत्र आपके चुने गए विषय के अनुसार है। प्रश्नपत्र का विषय अलग होने पर निरीक्षक को सूचित करें। गणना और रफ कार्य केंद्र पर प्रदान की गई रफ शीट में ही करें। परीक्षा शुरू होने से पहले कंप्यूटर, की-बोर्ड की जांच जरूर करें।