
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 नवंबर से होगी शुरू, एक सप्ताह में ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर से शुरू होगा।
ये परीक्षा 3 दिसंबर तक चलेगी, इसका आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जा रहा है।
कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित और कंप्यूटर विषय से सवाल पूछे जाएंगे।
7 दिन में इन सभी का पाठ्यक्रम कवर करना चुनौतीपूर्ण है। आइए जानते हैं उम्मीदवार कम समय में सभी विषयों की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
रीजनिंग
ऐसे करें रीजनिंग की तैयारी
रीजनिंग में समानता, निर्णय और विश्लेषण आधारित तर्क, कोडिंग-डिकोडिंग, संख्या श्रृंखला, डाटा व्याख्या में लाइन ग्राफ, डाटा, संख्यात्मक टेबल, बार ग्राफ आदि से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
इन सवालों में गलतियां होने की आशंका ज्यादा रहती हैं। ऐसे में सभी बुनियादी अवधारणाओं को समझें और सवालों का लगातार अभ्यास करें।
उम्मीदवार अलग-अलग कठिनाई स्तर के सवाल को समझें। परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने के लिए टाइमर लगाकर मॉक टेस्ट हल करें।
सामान्य ज्ञानॉपि
ऐसे करें सामान्य ज्ञान की तैयारी
इस खंड में अधिकांश सवाल नवीनतम घटनाओं से संबंधित होंगे। इस अनुभाग में आसानी से अच्छे अंक लाए जा सकते हैं।
उम्मीदवार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, भारतीय संविधान, भारतीय भूगोल, इतिहास, भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संबधी मुद्दों पर अपनी समझ बढ़ाएं।
परीक्षा तैयारी के दौरान सभी जानकारियां कवर करने के लिए करेंट अफेयर्स मैगजीन का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा उम्मीदवार विभिन्न शिक्षा वेबसाइट पर डेली करेंट अफेयर्स क्विज हल कर सकते हैं।
कंप्यूटर
ऐसे करें कंप्यूटर की तैयारी
कंप्यूटर के पाठ्यक्रम में वर्ड प्रोसेसिंग, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, एमएस एक्सेल, स्प्रेडशीट, एमएस वर्ड, ईमेल, वेब ब्राउजर, सर्च इंजन, ई-बैंकिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संबंधी टॉपिक शामिल हैं।
ऐसे में उम्मीदवार कंप्यूटर से संबंधित सभी सिस्टम और महत्वपूर्ण शब्दों के फुलफॉर्म पढ़ें।
पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें और दोहराए जाने वाले टॉपिकों की सूची बना लें। इनसे संबंधित सभी जानकारियों को करेंट अफेयर्स से जोड़ कर पढ़ें। कंप्यूटर के क्षेत्र में हुई प्रमुख खोजों के बारे में पढ़ें।
गणित
गणित की तैयारी
गणित में समय और दूरी, दशमलव अंश, क्षेत्रमिति, अनुपात और सामानुपात, समय और कार्य, गति और दूरी, ऊंचाई और दूसरी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
इन्हें हल करने के लिए सूत्रों, प्रमेयों और सिद्धांतों को याद करें। एक तरह के सवालों को कई सूत्रों से हल कर सकते हैं, इसके बारे में समझें।
तेज गति से सवाल हल करने के लिए शॉर्टकट्स सीखें। संख्याओं के पहाड़े, वर्गमूल और घनमूल आदि याद करें।