UP BEd JEE परीक्षा कल, जानिए कब मिलेगा प्रवेश और किन नियमों का करना होगा पालन
उत्तर प्रदेश में कल (15 जून) होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) को लेकर तैयारियां तेज हैं। ये परीक्षा हर साल राज्य के BEd कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होती है। इस साल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा का आयोजन कर रहा है। प्रवेश परीक्षा पेपर पेन मोड में दो पालियों में होगी। प्रत्येक पाली की परीक्षा 3 घंटे की होगी। परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
इन दस्तावेजों को ले जाना है जरूरी
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज होगी। ऐसे में सत्यापन के लिए एडमिट कार्ड वाली फोटो ही लेकर जाएं। उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं।
कब तक मिलेगा प्रवेश?
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। ऐसे में उम्मीदवार 8:45 से पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पहली परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। दिव्यांग उम्मीदवार एक दिन पहले केंद्र अध्यक्ष से मिलकर लेखन सहायक की जानकारी उपलब्ध कराएं और परीक्षा केंद्र जल्दी पहुंचे।
केवल काले पेन का कर सकेंगे इस्तेमाल
उम्मीदवार OMR शीट भरने के लिए केवल काले बॉल पॉइंट पेन का इस्तेमाल करें। जेल पेन का इस्तेमाल न करें। परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, पेजर, डिजिटल घड़ी, ब्लूटूथ जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। अगर किसी उम्मीदवार के पास प्रतिबंधित सामग्री मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवार अपने साथ पारदर्शी पानी की बोतल और पारदर्शी सैनिटाइजर की बोतल ले जा सकेंगे। उम्मीदवारों को कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
ओएमआर भरते समय रखें ध्यान
अभ्यर्थियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे OMR शीट में भाषा और चुना हुए विषय सावधानी से अंकित करें। OMR शीट में तीन प्रतिया होंगी, मूल प्रति (विश्वविद्यालय प्रति), द्वितीय प्रति (कोषागार प्रति) और तृतीय प्रति (अभ्यर्थी प्रति)। उम्मीदवार इन तीनों प्रतियों को अलग न करें और कक्ष निरीक्षक द्वारा तृतीय प्रति प्राप्त करें। अगर कोई उम्मीदवार OMR की मूल या द्वितीय प्रति या प्रश्न पुस्तिका अपने साथ ले जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।