नया सीखने की इच्छा रखने वालों को मिलती हैं ये बेहतरीन फेलोशिप
क्या है खबर?
आज के समय में सभी युवा कुछ नया और अलग सीखना चाहते हैं। वहीं आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कई लोगों का यह सपना अधुरा ही रह जाता है।
ऐसे लोगों की मदद करने के लिए कई फेलोशिप दी जाती हैं ताकि युवा नया सीखने के साथ-साथ अपने खर्चे भी उठा सकें और उनकी तरक्की में कोई रुकावट न आए।
हमने इस लेख में ऐसी ही कई फेलोशिप के बारे में बताया है।
#1
LAMP फेलोशिप के लिए करें आवेदन
लेजिस्लेटिव असिस्टेंट ऑफ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट फेलोशिप (LAMP) उन युवाओं के लिए बहुत उपयोगी है, जो पब्लिक पॉलिसी आदि के बारे में जानना चाहते हैं।
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन उनकी प्रोफाइल और उनके द्वारा जमा किया गया निबंध के आधार पर होगा।
#2
PMRD फेलोशिप है काफी उपयोगी
प्राइम मिनिस्टर रूरल डेवलपमेंट फेलोशिप लोकप्रिय और अच्छी फेलोशिप में से एक है।
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है।
इसके तहत 200 से अधिक उम्मीदवारों को चुना किया जाता है।
फेलोशिप पूरी हो जाने के बाद इसमें स्टेट रूरल लाइफ एंड मिशन के फुल टाइम कर्मिचारी के रुप में नौकरी भी ऑफर की जाती है, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
#3
महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी जाती है यह फेलोशिप
महाराष्ट्र सरकार द्वारा 11 महीने की चीफ मिनिस्टर (CM) फेलोशिप दी जाती है, जो कुछ नया सीखने वालों के लिए काफी उपयोगी है।
इसके लिए किसी भी विषय से प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों की आयु 21 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इतनी ही नहीं आपको कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। फुल टाइम इंटर्नशिप या अप्रेंटिसशिप को भी अनुभव के तौर पर गिना जाएगा।
#4
CMULF के लिए ये लोग कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली सरकार 11 महीने की चीफ मिनिस्टर अर्बन लीडर्स फेलोशिप देती है। इसमें चुने गए उम्मीदवारों को मंत्रियों और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काम करने का मौका मिलता है।
CMULF के लिए 35 साल या उससे कम आयु वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। चयनित लोगों के लिए शुरूआत में दो सप्ताह की ट्रेनिंग और एक सप्ताह का फील्ड इंप्रेशन प्रोग्राम होगा। इसके तहत कुल 20 लोगों को फेलोशिप दी जाएगी।
जानकारी
उत्तराखंड चीफ मिनिस्टर यंग फेलो पॉलिसी के लिए करें आवेदन
उत्तराखंड चीफ मिनिस्टर यंग फेलो पॉलिसी के तहत चार लोगों को चुना जाता है। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार 11 महीने की इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकेत हैं। इसके साथ ही आपको संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।