अप्रेंटिस और वैज्ञानिक सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (NAL) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है।
आवेदन करने से पहले भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता और चयन प्रक्रिया आदि के बारे में यहां से पढ़ सकते हैं।
#1
अप्रेंटिस पदों पर हों भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 600 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जून तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास आवेदन करने योग्य हैं।
उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
NAL में इन पदों पर चल रही भर्ती
राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (NAL) ने वैज्ञानिक और वरिष्ठ वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इन पदों के लिए 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विषय में BTech और MTech डिग्री धारक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। साथ ही उन्हें संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए।
बता दें कि चयन के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार होगा।
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
DRDO भर्ती के लिए करें आवेदन
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने वैज्ञानिक बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरू हो जाएगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
उम्मीदवारों का चयन GATE और NET स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
DRDO भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
ऑफिसर ग्रेड ए के पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ऑफिसर ग्रेड ए के पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। 18-35 वर्ष के बीच वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इऩ पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन के लिए कई चरण प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पहले पेज 1 और 2 की परीक्षा होगी और फिर साक्षात्कार होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।