Page Loader
बिहार बोर्ड: 29 मई से भरे जाएंगे 10वीं के लिए स्क्रूटनी फॉर्म

बिहार बोर्ड: 29 मई से भरे जाएंगे 10वीं के लिए स्क्रूटनी फॉर्म

May 28, 2020
02:11 pm

क्या है खबर?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 26 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। कुल 80.59% छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं कई छात्र परीक्षा में प्राप्त नंबरों से अंसतुष्ट हैं। अगर आपको लगता है कि किसी विषय में आपके नंबर कम आए हैं तो उसके लिए आपके पास स्क्रूटनी फॉर्म भरने का विकल्प है। बता दें कि 10वीं के लिए 29 मई से फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

तिथियां

कल से भरे जाएंगे फॉर्म

बिहार बोर्ड 10वीं के लिए स्क्रूटनी फॉर्म 29 मई से 12 जून तक भरे जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें उन प्रश्नों को जांचा जाता है, जो गलती से छूट गए थे और कुल नंबरों का योग फिर से किया जाता है। इस प्रक्रिया से छात्रों के नंबर बढ़ सकते हैं। बता दें कि एक छात्र एक से अधिक विषयों के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भर पाएंगा। एक विषय के लिए 70 रुपये फीस देनी होगी।

रिजल्ट

कैसा रहा रिजल्ट?

इस साल परीक्षा में 15 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से चार लाख से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने दूसरी में और लगभग तीन लाख छात्रों ने तीसरी श्रेणी में परीक्षा पास की है। हिमांशु राज ने 481 नंबरों के साथ टॉप किया। वहीं दुर्गेश कुमार ने 480 नंबर प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया और संयुक्त रूप से 478 नंबरों से शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी तीसरे स्थान पर हैं।

फॉर्म

कैसे भरें फॉर्म?

स्क्रूटनी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर दिया गया लिंक पर टैप करें। इसके लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें। अब आपके सामने विषयों की लिस्ट आ जाएगी। आपको जिसके लिए आवेदन करना है उसे चुनें और फिर फीस का भुगतान करें। उसी विषय के लिए फॉर्म भरें, जिसके लिए भरोसा हो कि उसमें नंबर ज्यादा हो सकते हैं।

जानकारी

यहां से देखें अपना रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए यहां टैप करें।