दिल्ली: अब 9वीं के छात्र ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ पाएंगे गणित
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। मार्च मध्य से ही सारे स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिस कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब 9वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन गणित की क्लासेस शुरू की जाएंगी, जिससे उनकी पढाई का नुकसान नहीं होगा। आइए जानें पूरी खबर।
दस हफ्ते तक चलेगी क्लास
ये ऑनलाइन क्लास पूरे दस हफ्ते तक चलेंगी। ऑनलाइन क्लासेस की शुरूआत 27 अप्रैल, 2020 से हो जाएगी। इन क्लासेस के लिए अभिभावकों को SMS के जरिए एक लिंक भेजा जाएगा, जिससे वे माइक्रो कोर्स खोल पाएंगे। लिंक में दो-तीन छोटे-छोटे वीडियो के साथ-साथ कुछ अभ्यास भी होंगे। सरकार खान अकादमी के साथ मिलकर इन ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन कर रही है। इन ऑनलाइन क्लासेस से छात्रों को घर पर ही गणित पढ़ने में काफी मदद मिलेगी।
शिक्षकों को किया जाएगा ट्रेंड
बता दें कि खान अकादमी द्वारा वेबिनार के माध्यम से दिल्ली सरकार ने लगभग एक हजार शिक्षकों को ट्रेंड किया जाएगा। लगभग तीन लाख छात्रों को इससे लाभ मिलेगा। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के शिक्षा सलाहकार शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि अकादमी के साथ पिछले दस दिनों से इस मामले पर चर्चा हो रही थी। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन क्लोसेस को लेकर शिक्षा निदेशक विनय भूषण, शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों के साथ ऑनलाइन बैठक भी की है।
12वीं वालों के लिए पहले ही शुरू हो चुकी हैं ऑनलाइन क्लास
इससे पहले भी दिल्ली सरकार नो 12वी के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की शुरूआत की थी। 11वीं से 12वीं में जाने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की गई है। 06 अप्रैल, 2020 से 12वीं की ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी हैं। इन क्लासेस के लिए पहले दिन ही 9000 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इससे छात्र आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
अगली क्लास में प्रमोट किए जाएंगे छात्र
लॉकडाउन के कारण दिल्ली सरकार ने 1 क्लास से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोट करने का फैसला भी लिया है। दिल्ली सरकार छात्रों की पढ़ाई को नुकसान न होने के लिए लगातर कई कदम उठा रही है।