CUET PG परीक्षा शुरू हुई, लाखों परीक्षार्थी हो रहे शामिल; इन बातों का रखें ध्यान
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG 2023 की परीक्षा आज (5 जून) से शुरू कर दी है। परीक्षा 17 जून तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन 3 पालियों में हो रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों के लिए अहम गाइडलाइन जारी हुई हैं।
लाखों परीक्षार्थी हो रहे शामिल
CUET PG की परीक्षा 157 विषयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही है। देशभर के 245 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी। इसमें 195 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। इस साल कुल 8.76 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कुल 37 शिफ्ट में परीक्षा होगी। NTA ने 5 से 8 जून तक होनी वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसके बाद होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।
परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक मिलेगा प्रवेश
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले प्रवेश मिल जाएगा। प्रवेश के बाद उम्मीदवारों के पास परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने और बायोमेट्रिक पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 20 मिनट का समय होगा। निरीक्षक मैनुअल उपस्थिति का रिकॉर्ड, प्रवेश पत्र की क्रॉस चेकिंग, हस्ताक्षर और फोटो मिलान प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उम्मीदवारों को लॉग इन करके निर्देशों को पढ़ना होगा।
परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को एक साधारण पारदर्शी बॉल पाइंट पेन, उपस्थिति पत्रक पर चिपकाए जाने के लिए अतिरिक्त फोटोग्राफ और अधिकृत फोटो पहचान पत्र ले जाना जरूरी है। पहचान पत्र में स्कूल आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज ले जा सकते हैं। पारदर्शी पानी की बोतल भी ले जाने की अनुमति होगी।
परीक्षा केंद्र के अंदर इन वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं
परीक्षा केंद्र के अंदर उपकरण, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री), खाने की चीजें ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन या पेजर, कैलकुलेटर, डॉकपेन, लॉंग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी के पास प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।