JEE मेन: NTA ने जुलाई सत्र के नतीजे किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2022 के दूसरे सत्र (जुलाई) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा का आयोजन 25 से 30 जुलाई तक किया गया था जिसमें 6.29 लाख छात्र शामिल हुए थे। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब JEE मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
3 अगस्त को जारी हुई थी JEE मेन की उत्तर कुंजी
बता दें कि NTA ने JEE मेन की उत्तर कुंजी 3 अगस्त को जारी की थी और 5 जुलाई तक छात्रों को इस पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था। JEE मेन में बहुविकल्पीय प्रकार के 300 प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक खंड 100 अंक का था। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक देने और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटने का प्रावधान है।
ऐसे डाउनलोड करें JEE मेन के नतीजे
नतीजे डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले JEE मेन की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'JEE Main 2022 result' के लिंक पर क्लिक करें। अब अपने क्रेडेंशियल के माध्यम से वेबसाइट पर लॉगिन करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका JEE मेन का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी निकाल कर रख लें।
JEE मेन के नतीजे डाउनलोड करने में हो परेशानी तो यहां करें संपर्क
छात्रों को अगर JEE मेन के नतीजे डाउनलोड करने में परेशानी हो तो वे NTA की तरफ से तैयार की गई हेल्प डेस्क के फोन नंबर 011-69227700, 011-40759000 या ई-मेल आईडी jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
2.5 लाख तक रैंक लाने वाले छात्र कर सकेंगे JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन
JEE मेन के नतीजों में जिन छात्रों की 2.5 लाख तक रैंक आई है, वे JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से देश के टॉप IIT संस्थानों में प्रवेश मिलता है और इसके लिए छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्द्धा होती है। इस बार JEE एडवांस्ड का सिलेबस पुराने परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही रहेगा, लेकिन 2023 में होने वाली परीक्षा नए सिलेबस के आधार पर आयोजित होगी।
28 अगस्त को होगा JEE एडवांस्ड का आयोजन
इस बार JEE एडवांस्ड का आयोजन IIT बॉम्बे करेगा और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद JEE एडवांस्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा और 11 सितंबर को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर लॉगिन विंडो पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड सेव करके रख लें। अब आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।