Page Loader
CUET UG: 24 से 28 अगस्त के बीच होंगी दूसरे फेज में टाली गईं परीक्षाएं
जिन छात्रों के पेपर CUET के दूसरे फेज में छूट गए हैं, उनके लिए NTA 24 से 28 अगस्त के बीच परीक्षा कराएगी

CUET UG: 24 से 28 अगस्त के बीच होंगी दूसरे फेज में टाली गईं परीक्षाएं

लेखन तौसीफ
Aug 07, 2022
03:02 pm

क्या है खबर?

तकनीकी खामियों और कुप्रबंधन के चलते कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के दूसरे सत्र में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगातार टाली जा रही परीक्षाओं से परेशान छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। जिन छात्रों के पेपर CUET के दूसरे फेज में छूट गए हैं, उनके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) दोबारा परीक्षा कराएगी। NTA इन परीक्षाओं का आयोजन 24 से 28 अगस्त के बीच कराएगी।

NTA

टाली गई थीं 4 से 6 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं

बता दें कि जो परीक्षाएं 4 से 6 अगस्त को होनी थीं, उनको बाद में 12 से 14 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था। हालांकि यह सुविधा उन कुछ परीक्षा केंद्रों के छात्रों के लिए थी जहां इन परीक्षाओँ का आयोजन नहीं हो सका था। NTA ने इन नई तारीखों को परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को परीक्षा के लिए अन्य तारीखें चुनने का अवसर दिया था। इन परीक्षाओं के लिए लगभग 15,811 छात्रों ने आवेदन किया था।

एडमिट कार्ड

इन परीक्षाओं के लिए अलग से जारी होंगे एडमिट कार्ड

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने शनिवार को मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, ' उपरोक्त अनुरोधों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इन सभी उम्मीदवारों के लिए 12 से 14 अगस्त 2022 के स्थान पर CUET UG का आयोजन अब 24 से 28 अगस्त के बीच किया जाएगा।' उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा की तारीख से पहले एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे।

परीक्षा कार्यक्रम

तीसरे फेज की परीक्षाओं का आयोजन तय परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार होगा

कुमार ने ट्वीट में आगे बताया कि CUET UG के तीसरे फेज की परीक्षाओं का आयोजन 17, 18 और 20 अगस्त को पहले से तय परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर बराबर नजर बनाए रखने को कहा है। बता दें कि CUET UG का आयोजन देश के 259 और विदेश के नौ शहरों में किया जा रहा है।

सुविधा

छात्रों की सुविधा के लिए NTA ने लॉन्च की ई-मेल आईडी

इस बीच NTA ने छात्रों के लिए एक विशेष शिकायत निवारण ई-मेल आईडी cuetgrievance@nta.ac.in भी लॉन्च की है। छात्र अपनी शिकायत इस पते पर ई-मेल कर सकते हैं। बता दें कि CUET के दूसरे सत्र की परीक्षा के पहले ही दिन (4 अगस्त) 29 शहरों के दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी पाई गई थी। इसके बाद दूसरे दिन करीब 50 केंद्रों की परीक्षा टाली गई। तीसरे दिन भी 53 केंद्रों की परीक्षा टालनी पड़ी। इससे छात्रों में भारी रोष है।

पंजीकरण

CUET UG के लिए कुल 9.9 लाख उम्मीदवारों ने कराया है पंजीकरण

NTA की तरफ से आयोजित किए जा रहे CUET UG के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 9.9 लाख है। इस परीक्षा के माध्यम से पूरे भारत की 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, दो राज्य यूनिवर्सिटी, 21 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 13 डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलेगा। NTA के एक अधिकारी के मुताबिक, 9.9 लाख उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय संयोजनों को जोड़ा जाए तो ये संख्या 14 लाख हो जाती है क्योंकि प्रत्येक उम्मीदवार कई पेपरों में उपस्थित होगा।