CUET-PG admissions: स्नातकोत्तर कोर्सेज में एडमिशन के लिए भी होगा CUET, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्नातकोत्तर कोर्स में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने गुरूवार को कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार आज यानि 19 मई से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
CUET-PG का आयोजन कब होगा?
UGC के मुताबिक, CUET-PG के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून को समाप्त हो जाएगी। NTA शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए CUET-PG का आयोजन करेगा। UGC चेयरमैन ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि CUET-PG का आयोजन जुलाई के पहले सप्ताह में होगा। स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए CUET-UG का आयोजन भी जुलाई में किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों परीक्षाओं का आयोजन एक साथ ही होगा।
CUET-PG के लिए आवेदन कहां करना होगा?
जो छात्र स्नातकोत्तर कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, उन्हें NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। UGC चेयरमैन ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू होगी, लेकिन अभी तक वेबसाइट पर इस प्रवेश परीक्षा से संबंधित कोई लिंक एक्टिव नहीं किया गया है। CUET-PG में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों और उनमें पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी भी जल्द वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
CUET-UG के लिए अब तक कितने छात्रों ने किया आवेदन?
CUET-UG के लिए अब तक 10.46 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। CUET-UG के लिए 22 मई को आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। पहले CUET-UG के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मई थी। NTA अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में CUET परीक्षा आयोजित करेगी। इसका आयोजन भारत के 547 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
CUET पुराने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का ही नया रूप है। CUCET के अंतर्गत सिर्फ 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता था। जामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे कई बड़े संस्थान अपने यहां अलग प्रवेश परीक्षा करवाते थे। इस वजह से छात्रों को कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती थीं। अब नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है, जिसे CUET का नाम दिया गया है।