Page Loader
CLAT 2022 में लखनऊ की समृद्धि ने किया टॉप, सफलता के लिए दिए ये टिप्स
CLAT 2022 में लखनऊ की समृद्धि ने किया टॉप

CLAT 2022 में लखनऊ की समृद्धि ने किया टॉप, सफलता के लिए दिए ये टिप्स

लेखन तौसीफ
Jun 27, 2022
01:53 pm

क्या है खबर?

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने ग्रेजुएशन (LLB) और पोस्ट ग्रेजुएशन (LLM) कोर्स में एडमिशन के कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के नतीजे 24 जून को जारी किए। CLAT का आयोजन 19 जून को किया गया था, इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर छात्रों को विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) में एडमिशन मिलता है। LLM कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की गई परीक्षा में लखनऊ की रहने वाली समृद्धि मिश्रा ने टॉप किया है।

पढ़ाई

LLB और LLM की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं समृद्धि

24 वर्ष की समृद्धि ने लखनऊ में केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से LLB (ऑनर्स) किया और फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से LLM किया। समृद्धि के पिता इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में वकील हैं, जबकि मां सामाजिक कार्यकर्ता और नगर मंत्री हैं। उनका बड़ा भाई एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई को दिया जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रेरित किया।

CLAT

सेल्फ स्टडी से पास कर सकते हैं CLAT- समृद्धि

समृद्धि का मानना है कि LLM कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया गया CLAT कठिन नहीं है और यह प्रवेश परीक्षा सिर्फ सेल्फ स्टडी से पास की जा सकती है। करियर 360 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए वह पिछले तीन महीने से प्रतिदिन दो घंटे की पढ़ाई कर रही थीं और परीक्षा के पिछले 15 दिनों में उन्होंने अपना पूरा समय तैयारी के लिए दिया।

आवेदन शुल्क

समृद्धि ने CLAT के आवेदन शुल्क पर जाहिर की चिंता

समृद्धि ने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग की जरूरत नहीं हैं और कोचिंग कल्चर बंद होना चाहिए। उन्होंने इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन के दौरान लगने वाले शुल्क पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को 4,000 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होता है, जिसके कारण कई मेधावी छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं कर पाते हैं।

तैयारी

समृद्धि ने इस तरह की CLAT की तैयारी

समृद्धि ने कहा कि CLAT की तैयारी करने के लिए कंसेप्ट क्लीयर होने के साथ-साथ आपके पास कानूनी जागरूकता यानी कि कानून से जुड़े मुद्दों की समझ अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए पहले उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के नोट्स से तैयारी शुरू की और फिर बाद में 2020 से 2022 तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों की पढ़ाई की। इसी के साथ उन्होंने कानून से जुड़ी खबरों पर नजर बनाए रखी।

टिप्स

समृद्धि ने CLAT अभ्यर्थियों को दी ये टिप्स

समृद्धि ने CLAT अभ्यर्थियों को सलाह दी कि परीक्षा के दो घंटों में उन्हें बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को यह कोशिश करनी चाहिए कि उसने जिस विषय की पढ़ाई अच्छी की हो, 80 मिनट में वह उनसे जुड़े प्रश्न हल करें और फिर बाकी बचे प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। अभ्यर्थियों ने जिन जजमेंट को पहले से पढ़ रखा होगा, उनके उत्तर देने में उन्हें कम समय लगेगा।"