CLAT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
CLAT 2022 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार यानी 1 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुके हैं।
CLAT परीक्षा 2022 देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 8 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
CLAT 2022 परीक्षा के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?
उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
बता दें कि मार्च/अप्रैल 2022 में अर्हक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB) की डिग्री होनी चाहिए।
स्नातक के अंतिम वर्ष में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।
जानकारी
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के कितने अंक होने चाहिए?
स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के मामले में 12वीं में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में इस वर्ग के उम्मीदवारों के पास स्नातक में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
परीक्षा पैटर्न
CLAT 2022 परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिये होगा।
UG-CLAT 2022 परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, मैथ्स, लीगल और लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
CLAT LLM में स्नातक स्तर के सामान्य कानून विषयों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न के साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न भी हो सकते हैं।
बता दें कि यह परीक्षा शाम 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
शुल्क
रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना देना होगा?
CLAT 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।
आरक्षित वर्ग के लोगों को 3,500 रूपये भुगतान करना होगा और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 4,000 रूपये का भुगतान करना होगा।
बता दें कि CLAT का आयोजन 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए किया जाएगा, जो 5 वर्षीय एकीकृत बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB) और मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLM) कार्यक्रम ऑफर करते हैं।
आवेदन
CLAT 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक अभ्यर्थी जो CLAT 2022 परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा।
इसके बाद अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के रजिस्टर करें।
जानकारी को सबमिट करने के बाद सिस्टम जनरेटेड लॉगिन ID से दोबारा लॉग इन करें।
अब CLAT 2022 आवेदन फॉर्म भरें।
इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
अब CLAT 2022 आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें।
परीक्षा
2022 में दो बार आयोजित होगी CLAT परीक्षा
CLAT प्रवेश परीक्षा 2022 में दो बार आयोजित की जाएगी।
बता दें कि CLAT 2022 के पहले चरण का आयोजन 8 मई, 2022 को और दूसरा चरण 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित किया जाएगा।
CNLU की एग्जीक्यूटिव कमेटी और जनरल बॉडी की 14 नवंबर, 2021 को हुई बैठक में CLAT 2022 परीक्षा के लिए कुछ अन्य बदलावों का फैसला किया गया, जो कि उम्मीदवारों के लिए मददगार साबित होंगे।