Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में शानदार जीत मिली (तस्वीर: एक्स/@cric_blog)

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 

Jul 23, 2025
10:41 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में उसने 2-0 की बढ़त ले ली है। सबीना पार्क, किंग्सटन में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 172/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में कंगारू टीम ने सिर्फ 15.2 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

लेखा-जोखाा

ऐसे मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत 

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग (51) और आंद्रे रसेल (36) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 42 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कैमरून ग्रीन (56) और जोश इंग्लिश (78) ने वेस्टइंडीज को कोई मौका ही नहीं दिया और आसान जीत दर्ज कर ली।

अर्धशतक

किंग ने जड़ा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां अर्धशतक 

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज किंग ने 36 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 141.67 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक कुल 65 मुकाबले खेले हैं और इसकी 63 पारियों में 27.03 की औसत से 1,568 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 6 पारियों में 27 की औसत से 162 रन बनाए हैं।

पारी

इंग्लिश ने जड़ा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 

इंग्लिश ने सिर्फ 33 गेंदों का सामना किया और 78 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 7 चौके और 5 शानदार छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 236.36 की रही। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक कुल 31 मुकाबले खेले हैं और इसकी 30 पारियों में 33.41 की औसत और 163.34 की स्ट्राइक रेट से 802 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है।

पारी

ग्रीन की शानदार पारी पर एक नजर 

ग्रीन ने मैच में 32 गेंदों का सामना किया और शानदार 56 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्रााइक रेट 175 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रीन ने दूसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने अब तक कुल 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 33.63 की औसत से 370 रन बनाए हैं।

जानकारी

रसेल ने अपने आखरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसा किया प्रदर्शन 

रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। उन्होंने 15 गेंदों का साामना किया औौर 36 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 240 की रही। गेंदबाजी में उन्होंने 1 ओवर में 16 रन दिए।