
चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जानिए क्या है तेजी की वजह
क्या है खबर?
सोना-चांदी की कीमतों में आज (23 जुलाई) भी बढ़त देखने को मिली है। आज सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखी गई, जबकि चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। MCX पर सोने के 5 अगस्त अनुबंध 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,00,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गए। वहीं, चांदी के 5 सितंबर के अनुबंध 1,16,275 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छूकर 1,16,216 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
वजह
अमेरिका-जापान व्यापार समझौते का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जापान के साथ व्यापार समझौते की घोषणा से सोने की तेजी पर ब्रेक लग गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जापानी उत्पादों पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इससे निवेशकों की जोखिम लेने की सोच बदली और सोने में तेजी रुक गई। दूसरी ओर, चांदी की कीमतों को समर्थन मिला, क्योंकि डॉलर स्थिर रहा और हाजिर खरीदारी मजबूत रही। मजबूत विदेशी संकेतों का असर घरेलू वायदा बाजार पर भी देखने को मिला।
अन्य वजह
वैश्विक व्यापार वार्ताएं और कमजोर डॉलर का मिला समर्थन
भारत और चीन के साथ अमेरिका की व्यापार वार्ताएं भी निवेशकों को सतर्क कर रही हैं। अगस्त में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बातचीत होनी है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 2 हफ्तों के निचले स्तर पर है, और 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड भी गिर गई है। इन कारकों ने सोने और चांदी को मजबूती दी है। विश्लेषकों के अनुसार, सफल व्यापार समझौते निवेशकों को जोखिम लेने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, जिससे सर्राफा बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है।