Page Loader
फोटोशॉप के लिए एक्स पर मशहूर 'एथीस्ट कृष्णा' का निधन, कभी अक्षय कुमार ने की थी तारीफ 
फोटोशॉप के लिए मशहूर कलाकार कृष्णा का निधन

फोटोशॉप के लिए एक्स पर मशहूर 'एथीस्ट कृष्णा' का निधन, कभी अक्षय कुमार ने की थी तारीफ 

Jul 23, 2025
10:33 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया और डिजिटल कला जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने अनोखे फोटोशॉप एडिट्स और हास्यपूर्ण कला के लिए 'एथीस्ट कृष्णा' नाम से मशहूर युवक का निधन हो गया। कृष्णा का निधन 23 जुलाई (बुधवार) को सुबह 4:30 बजे निमोनिया के कारण हुआ। उनकी मौत की पुष्टि खुद उनके भाई ने की है। कृष्णा के अचानक चले जाने से उनके प्रशंसक हैरान-परेशान हैं।

दुखद

तुझे बहुत सारी दुआएं मिलेंगी- अक्षय 

कृष्णा के काम को लोग काफी पसंद करते थे। अक्षय कुमार भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, "मेरे कुछ दोस्त हैं, जो तुझे जानते हैं। उन्होंने बताया जो कमाल का काम करता है तू। यार ऐसे ही लोगों को हमेशा हंसाते रहो। तुझे बहुत सारी दुआएं मिलेंगी। लगे रहो कृष्णा।" इतना ही नहीं, कृष्णा के काम की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कर चुके हैं। एक्स पर कृष्णा को 4.3 लाख लोग फॉलो करते हैं।

ट्विटर पोस्ट

अक्षय ने की थी तारीफ

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि