Page Loader
IIT गुवाहाटी में अचानक बढ़ा दी गई फीस, नाराज छात्रों ने परिसर में प्रदर्शन किया
IIT गुवाहाटी में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन (फाइल तस्वीर)

IIT गुवाहाटी में अचानक बढ़ा दी गई फीस, नाराज छात्रों ने परिसर में प्रदर्शन किया

लेखन गजेंद्र
Jul 23, 2025
10:44 am

क्या है खबर?

असम में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी में अचानक फीस बढ़ाने से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। वे सरकार और IIT प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि इस साल BTec और MTec के साथ PhD के छात्रों की फीस में भी कई गुना वृद्धि की गई है, जिससे पढ़ाई मुश्किल हो रही है। छात्र फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार रात को मार्च भी निकाला था।

फीस बढ़ोतरी

नहीं सुनी गई छात्रों की बात

छात्रों ने बताया कि 17 जुलाई को IIT गुवाहाटी के निदेशक के नेतृत्व में एक खुला सत्र हुआ था, जिसमें छात्र, शैक्षणिक मामलों के डीन और प्रशासन के बड़े अधिकारी थे। इस दौरान फीस संरचना को एक लेकर सहमति बनी थी, लेकिन अब उसे लागू नहीं किया जा रहा है। एक छात्र ने बताया कि 22 जुलाई को जुलाई-नवंबर सेमेस्टर के पंजीकरण का दिन था, जिसमें शुल्क भुगतान जरूरी है, लेकिन प्रशासन बिना फीस संशोधन के शुल्क ले रहा था।

नाराजगी

कितनी बढ़ा दी गई फीस?

NDTV के मुताबिक, PhD छात्रों के लिए जुलाई-नवंबर सेमेस्टर में 10,900 रुपये की वृद्धि हुई है, जो जनवरी-मई 2025 में 34,800 रुपये से बढ़कर 45,700 रुपये हो गई है। साथ ही, प्रत्येक सेमेस्टर में, वर्तमान संशोधन के साथ कुल फीस नई ट्यूशन फीस के साथ लगभग 57,000 रुपये होगी। अंशकालिक छात्रों के लिए 2,500 रुपये से 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर तक की भारी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा मेस, जिमखाना, चिकित्सा, छात्रावास, छात्रावास निधि और पंजीकरण शुल्क भी बढ़ा है।

ट्विटर पोस्ट

छात्रों का प्रदर्शन