Page Loader
CBSE Class 10th Result 2019: यहां से जानें कब जारी होंगे नतीजे

CBSE Class 10th Result 2019: यहां से जानें कब जारी होंगे नतीजे

Mar 30, 2019
01:59 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। परीक्षाओं के बाद सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार होता है, क्योंकि उस पर ही उनके आगे का भविष्य आधारित होता है। CBSE ने 10वीं की परीक्षाएं समाप्त होते ही रिजल्ट जारी होने की तिथि के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने कुछ अंग्रेजी समाचार पोर्टल को CBSE 10वीं रिजल्ट जारी होने की तिथि की जानकारी दी है। जानें पूरी खबर।

बयान

बोर्ड के अधिकारी ने खबर को बताया गलत

जहां रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट आने की तिथि की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं indianexpress से बात करते हुए बोर्ड के अधिकारी ने 10वीं रिजल्ट की तिथि की इस रिपोर्ट को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख के बारे में पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब मूल्यांकन प्रक्रिया के साथ रिजल्ट जारी होने की अन्य प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी तब CBSE रिजल्ट की तिथि की घोषणा कर सकता है।

संभावना

मई में आएंगे रिजल्ट

इससे पहले बोर्ड ने रिजल्ट आने के एक दिन पहले ही रिजल्ट की तिथि की घोषणा की थी। अधिकारी ने कहा कि बोर्ड की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मई, 2019 तक घोषित कर देगा। आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई के अंत में जारी किए जाते हैं और 10वीं रिजल्ट से एक सप्ताह पहले ही 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाता है।

जानकारी

इतने छात्रों ने किया पंजीकरण

CBSE 10वीं की अंतिम परीक्षा 29 मार्च, 2019 को सामाजिक विज्ञान की थी। इस साल लगभग 31 लाख 14 हज़ाक 831 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिसमें 18 लाख 19 हज़ार 77 लड़के और 12 लाख 95 हज़ार 754 लड़कियां हैं।