Page Loader
CBSE Board Result 2019: कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहाँ जानें

CBSE Board Result 2019: कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहाँ जानें

Apr 05, 2019
02:12 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। CBSE बोर्ड रिजल्ट 2019 जारी होने की तिथि सामने आ गई है। अब छात्र अपना रिजल्ट जल्दी देख पाएंगे। आपको बता दें कि CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। आइए जानें मई में किस तिथि को जारी होंगे नतीजे।

रिजल्ट

13 से 17 मई के बीच जारी होगा रिजल्ट

Indianexpress.com से बात करते हुए बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 13 मई, 2019 से 17 मई, 2019 के बीच घोषित होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि 12वीं का रिजल्ट पहले घोषित किया जाएगा। उसके दो से तीन दिनों के बाद CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।

बयान

क्या कहा CBSE सचिव ने

बोर्ड की कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। CBSE ने उन स्कूलों के प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिन स्कूलों के शिक्षकों ने मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया था। CBSE सचिव ने कहा कि उन्होंने शिक्षा निदेशालय (DoE) को स्कूल अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा है। इसके साथ ही बोर्ड ने इन सभी स्कूलों को 50,000 रुपये का जुर्माना देने की सिफारिश भी की है।

नोटिस

व्हाट्सऐप पर सरकुलेट हुआ फेक नोटिस

हाल ही में व्हाट्सऐप पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का एक नोटिस सरकुलेट हो रहा था, जिसमें ये दावा किया गया है कि CBSE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 10 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अधिकारी संयम भारद्वाज ने नोटिस को लेकर हिन्दुस्तान टाइम्स (HT) से बात करके हुए कहा कि नोटिस पूरी तरह से फेक है और बोर्ड ने अभी तक CBSE बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2019 के लिए कोई तारीख जारी नहीं की है।

जानकारी

कब से कब तक चलीं परीक्षा

बता दें कि CBSE 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2019 से 4 अप्रैल, 2019 तक और 10वीं की 21 फरवरी, 2019 से 29 मार्च, 2019 तक चली थीं। छात्र रिजल्ट की नवीनतम अपडेट के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहें।