CBSE: दोबारा आयोजित नहीं होगी 12वीं की फिजिक्स और इकोनॉमिक्स की परीक्षा
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर दोबारा आयोजित नहीं कर रहा है।
CBSE ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर एक गलत खबर फैल रही है कि बोर्ड ने 12वीं के फिजिक्स और इकोनॉमिक्स के पेपर को फिर से आयोजित करने का फैसला किया है।
यह गलत संदेश 28 मार्च, 2019 का है और ये परीक्षा के पूर्व नियंत्रक के के चौधरी द्वारा हस्ताक्षरित है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
बोर्ड
क्या कहा बोर्ड ने
बोर्ड ने सभी हितधारकों (Stakeholders) और आम जनता से कहा है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष कराने में बोर्ड के साथ सहयोग करें।
CBSE ने 5 मार्च, 2019 को 12वीं की फिजिक्स की परीक्षा और 27 मार्च, 2019 को इकोनॉमिक्स की परीक्षा आयोजित कराई थी।
10वीं की परीक्षाएं 29 मार्च, 2019 को समाप्त हो गई हैं।
इस साल CBSE पिछले वर्षों की तुलना में जल्दी रिजल्ट जारी करेगा।
जानकारी
कब आएगा रिजल्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई, 2019 के पहले या दूसरे सप्ताह के भीतर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक CBSE ने किसी भी तारीख की पुष्टि नहीं की है।
कम्पार्टमेंट परीक्षा
कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए मिलेंगे तीन मौके
कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को तीन मौके मिलेंगे।
CBSE बोर्ड के अनुसार छात्र इस साल जुलाई या अगस्त में होने वाली कम्पार्टमेंट की परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं या अगले साल मार्च या अप्रैल में दूसरा मौका पा सकते हैं।
इसके बाद वे अगले साल जुलाई या अगस्त में होने वाली कम्पार्टमेंट की परीक्षा में शामिल होकर तीसरा मौका ले सकते हैं।
इसके बाद उन्हें अगले साल सभी विषयों की परीक्षा ही देनी होगी।
इम्प्रूवमेंट परीक्षा
क्या अंतर है इम्प्रूवमेंट परीक्षा और कम्पार्टमेंट परीक्षा में
अगर आप कम्पार्टमेंट परीक्षा और इम्प्रूवमेंट परीक्षा को एक मानते हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं हैं।
कम्पार्टमेंट परीक्षा वे छात्र देते हैं, जो परीक्षा में फेल हो जाते हैं।
वहीं इम्प्रूवमेंट की परीक्षा वे छात्र देते हैं, जो अपने नंबर से संतुष्ट नहीं होते हैं।
छात्र इम्प्रूवमेंट के जरिए दोबारा एग्जाम देकर अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
छात्र एक साल में एक बार ही एक या एक से ज्यादा विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं