Page Loader
CBSE Board: क्या 10 अप्रैल को जारी होंगे रिजल्ट? जानें सच्चाई

CBSE Board: क्या 10 अप्रैल को जारी होंगे रिजल्ट? जानें सच्चाई

Apr 04, 2019
03:57 pm

क्या है खबर?

हाल ही में व्हाट्सऐप पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का एक नोटिस सरकुलेट हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया है कि CBSE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 10 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नोटिस पूरी तरीके से गलत है। CBSE, 10 अप्रैल, 2019 को बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं करेगा। इतना ही नहीं इसके साथ और भी काफी कुछ कहा गया है। आइए जानें पूरा मामला।

नोटिस

क्या कहा गया नोटिस में

फेक नोटिस में लिखा गया है कि पिछले साल की तरह इस साल भी NIC और डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नोल़ॉजी इंफोर्मेशन के जरिए नेट पर रिजल्ट जारी होगा। इसके साथ ही कहा गया है कि छात्र अपना रिजल्ट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in वेबसाइट पर देख पाएंगे। नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूलों द्वारा जो ईमेल आईडी बोर्ड में रजिस्टर्ड कराईं गई हैं, उसके जरिए उन्हें रिजल्ट मिल जाएगा और रिजल्ट www.bing.com सर्च इंजन से भी देख सकते हैं।

वेरीफिकेशन प्रक्रिया

जल्द शुरू होगी वेरीफिकेशन प्रक्रिया

इसके अलावा नोटिस में यह भी अनुरोध किया गया है कि रिजल्ट बोर्ड परिसर में उपलब्ध नहीं होगा। इसलिए रिजल्ट के लिए परिसर में ना आएं। साथ ही बताया गया है कि CBSE की वेबसाइट पर वेरीफिकेशन प्रक्रिया जल्द ही जारी की जाएगी। इतना ही नहीं नोटिस में कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज के हस्ताक्षर भी हैं। छात्र भी इस नोटिस को लेकर कंफ्यूज थे, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या है।

बयान

अधिकारी संयम भारद्वाज ने कहा ये

बोर्ड अधिकारी संयम भारद्वाज ने नोटिस को लेकर हिन्दुस्तान टाइम्स (HT) से बात करके हुए कहा कि नोटिस पूरी तरह से फेक है और बोर्ड ने अभी तक CBSE बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2019 के लिए कोई तारीख जारी नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। CBSE 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2019 से 4 अप्रैल, 2019 तक और 10वीं की 21 फरवरी, 2019 से 29 मार्च, 2019 तक चली थीं।