12वीं से लेकर स्नातक वालों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवार के लिए ये लेख काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ITI लिमिटेड, हरियाणा के फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI), राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO), तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार भर्तियों के लिए मांगे गए प्रारुप में आवेदन करने सकते हैं। इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
विभिन्न पदों पर यहां निकली भर्ती
ITI लिमिटेड ने महाप्रबंधक, मुख्य परिचालन अधिकारी, परियोजना प्रमुख, मुख्य प्रबंधक/ उप महाप्रबंधक/महाप्रबंधक, अतिरिक्त महाप्रबंधक, वित्त कार्यकारी, वित्त कार्यकारी प्रशिक्षु और मानव संसाधन कार्यकारी प्रशिक्षु आदि के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 05 मई, 2020 कर दिया गया है। इन पदों के लिए CA, MBA, Btech, Mtech आदि डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
12वीं पास और स्नातक वालों के लिए यहां निकली भर्ती
ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट फरीदाबाद ने वरिष्ठ प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, तकनीकी अधिकारी- II, कंप्यूटर प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब तकनीशियन, पेशेवर विशेषज्ञ और वरिष्ठ प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं और स्नातक करने वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
BTech वालों के लिए यहां निकली भर्ती
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) ने सलाहकार, विश्लेषक, उप निदेशक, सहायक लेखा अधिकारी/सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, व्यक्तिगत सहायक और निजी सचिव के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE, Tech, ME, MTech करने वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
AE सहित विभिन्न पदों पर हों भर्ती
TNPCB ने सीनियर असिस्ट इंजीनियर, टाइपिस्ट, असिस्टेंट और साइंटिस्ट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।