CBSE ने कहा- आयोजित होंगी बची हुई परीक्षाएं, नहीं होगा कोई बदलाव
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। मार्च मध्य से सभी स्कूल बंद हैं। यहां तक कि बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। इसी कारण सभी छात्रों में परीक्षाओं को लेकर कंफ्यूजन है कि अब बची हुई परीक्षाएं होंगी या नहीं। इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने यह साफ कर दिया है कि बची हुई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
आयोजित होंगी बची हुई परीक्षाएं
समाचार एजेंसी PTI ने शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा कि 29 महत्वपूर्ण विषयों की बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। CBSE ने भी 29 अप्रैल को एक बयान जारी किया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक बोर्ड बची हुईं परीक्षाओं का आयोजन करेगा। आगे स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए महत्वपूर्ण 29 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन लॉकडाउन खुलने के बाद किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने किया था आंतरिक परीक्षा का आग्रह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली सरकार ने आंतरिक परीक्षा के आधार पर 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया था। CBSE के परीक्षा नियंत्रक सनम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बची हुई परीक्षाओं में दंगों के कारण पूर्वोत्तर दिल्ली में स्थगित हुई परीक्षाएं भी शामिल हैं।
छात्रों को मिलेगा 10 दिन का पर्याप्त समय
इसके साथ ही बोर्ड ने आज ये भी साफ कहा है कि परीक्षा शुरू करने से पहले सभी हितधारकों को 10 दिनों का पर्याप्त समय दिया जाएगा। बता दें कि CBSE पहले ही घोषणा कर चुका है कि वह विदेशों में छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। विभिन्न राज्यों की स्थगित बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। ज्यादातर राज्य बोर्डों का कहना कि लॉकडाउन हटाए जाने के बाद इसके लिए फैसला लिया जाएगा।
HRD मंत्री ने राज्यों से की अपील
केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को सभी राज्यों से अपील की कि वे बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करें और अपने राज्यों में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए CBSE को सुविधा प्रदान करें। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार अब इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए जून में JEE और NEET सहित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने की योजना है।
छात्रों को किया जाएगा प्रमोट
CBSE ने 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में भेजने का फैसला किया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है। वहीं CBSE छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस का भी आयोजन कर रहा है।