CBSE ने परीक्षाओं के तनाव को दूर करने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 फरवरी, 2020 से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने वाला है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब काफी कम समय रह गया है।
बोर्ड परीक्षा के नंबर काफी मायने रखते हैं, इसलिए सभी छात्र परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की तैयारी में लगे रहते हैं।
परीक्षा के समय छात्रों में तनाव होना आम बात है। छात्रों और उनके अभिभावकों के तनाव को कम करने के लिए बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
आइए जानें।
टोल फ्री नंबर
जारी हुआ ये टोल फ्री नंबर
छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता में भी तनाव होता है। उनके तनाव को दूर और कम करने के लिए बोर्ड फरवरी, 2020 से काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है और इसके साथ ही बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
बोर्ड ने एक टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 जारी किया है। इस पर 30 मार्च, 2020 तक सुबह 08:00 बजे से रात 10:00 बजे तक फोन करके शिक्षक, छात्र काउंसलरों से अपने सवाल कर सकते हैं।
जानकारी
ऑडियो-वीडियो भी हैं उपलब्ध
आजकल छात्र इंटरनेट में ही लगे रहते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आक्रामकता, इंटरनेट की लत, परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए ऑडियो-वीडियो भी तैयार किए हैं। इस पर कहीं से भी संपर्क हो सकता है।
रिकॉर्डिंग
सवालों के अलावा सुन सकते हैं ये रिकॉर्डिंग
पिछली साल बोर्ड ने IVRS सुविधा के लिए यह टोल फ्री नंबर जारी करने की शुरूआत की थी। इसके फायदे को देखते हुए बोर्ड ने इस साल भी इसको जारी रखा है।
अपने सवाल पूछने के साथ-साथ छात्र, अभिभावक व शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित पहले से ही रिकॉर्ड की गई जानकारी को सुन सकते हैं।
बता दें कि प्रश्नों का उत्तर देने के लिए इस नंबर पर दुनिया भर से 95 प्रिंसिपल, प्रशिक्षित काउंसलर व मनोवैज्ञानिक मौजूद रहेंगे।
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगी वीडियो
छात्र तनाव से बचने के लिए तैयार की गई ऑडियॉ-विडियो को बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
इसके साथ ही यूट्यूब और फेसबुक पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज की लिंक पर जाकर भी वीडियो देख सकते हैं।
इसके साथ ही बोर्ड इंस्टाग्राम पर भी जरूरी संदेश, टिप्स और लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न अपलोड करेगा।