हरियाणा: जुलाई में होंगी कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा, अगस्त में आएगा रिजल्ट
क्या है खबर?
हरियाणा सरकार ने राज्य की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा जुलाई में कराने का फैसला लिया है।
सभी अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्रों को 1 से 30 जुलाई के बीच परीक्षा देनी होगी।
इसके साथ-साथ सरकार ने रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में भी जानकारी दी है।
काफी लम्बे समय से परीक्षा का इंतजार करने वाले छात्रों को अब तैयारी में लग जाना चाहिए ताकि वे अच्छा स्कोर कर सकें।
रिजल्ट
अगस्त में जारी होगा रिजल्ट
सरकार ने यह भी बताया कि एक बार परीक्षाएं आयोजित हो जाने के बाद रिजल्ट 7 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा।
यह सभी जानकारियां राज्य सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम ट्वीट कर दी हैं।
साथ ही यह कहा कि परीक्षाओं के समय सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है।
प्रमोट
पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को किया जाएगा प्रमोट
कॉलेज के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है।
दूसरे वर्ष के छात्रों को पिछले साल की परीक्षाओं में प्राप्त नंबर और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर और पहले वर्ष के छात्रों को सिर्फ इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली साल या सेमेस्टर में भेजा जाएगा।
कॉलेज के साथ-साथ स्कूल के एक से लेकर 8वीं तक के छात्रों को भी बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में भेजा जाएगा।
बोर्ड परीक्षा
जुलाई में ही होंगी बोर्ड परीक्षाएं
इससे पहले सरकार 10वीं और 12वीं की बचीं हुई बोर्ड परीक्षाएं भी एक से 15 जुलाई के बीच कराने की घोषणा कर चुकी है।
अभी कुछ दिनों पहले बिना इसके ही 10वीं का रिजल्ट जारी करने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब सभी परीक्षाओं के आयोजन के बाद ही अगस्त के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
बता दें कि हरियाणा में 15 अगस्त के बाद स्कूल फिर से खोले जाएंगे।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भी जुलाई में होंगी परीक्षाएं
हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र में भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन भी 1-30 जुलाई के बीच किया जाएगा।
वहीं नॉन एग्रीकल्चर राज्य यूनिवर्सिटी और इसके संबद्ध कॉलेजों के अन्य सभी छात्रों को उनके पिछले सेमेस्टर में प्राप्त नंबरों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।
इसके साथ ही महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (MUHS) में भी 15-27 जुलाई के बीच परीक्षा होगी।