
CBSE ने जारी की गाइडलाइन, परीक्षा में नहीं होगी इन चीजों की अनुमति
क्या है खबर?
अगर आप भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 15 फरवरी, 2020 से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
CBSE बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइन जारी कर दी हैं। जिसमें परीक्षा के लिए पहुंचने के समय से लेकर प्रतिबंधित सामानों की जानकारी दी गई है।
आइए जानें गाइडलाइन की पूरी लिस्ट।
गाइडलाइन
ये छात्र ही हो पाएंगे परीक्षा में शामिल
बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को अपनी स्कूल की यूनिफॉर्म में परीक्षा के लिए जाना होगा। यूनिफॉर्म में न होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा।
वहीं छात्रों को स्मार्ट और डिजिटल घड़ी पहनकर परीक्षा में शामिल होने के अनुमति नहीं होगी।
छात्रों के एडमिट कार्ड पर अभिभावकों के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।
बोर्ड ने छात्रों को गाइडलाइन में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने को कहा है।
जानकारी
इस समय तक पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
10 बजे के बाद पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट के पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद हो जाएंगे और उसके बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
कैलकुलेटर
ये छात्र ले जा सकते हैं कैलकुलेटर
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बोर्ड ने एक बड़ी राहत दी है। छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कैलकुलेटर ले जा सकते हैं।
ये सुविधा केवल स्पेशल छात्रों (CSWN) के लिए है। इस सुविधा का लाभ CSWN श्रेणी के तहत रजिस्टर छात्र ही उठा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने स्कूलों में 28 जनवरी, 2020 तक आवेदन करना था।
CBSE ने छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम
शिक्षकों को ट्रेंड करने के लिए आयोजित किया गया ये कार्यक्रम
CBSE ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों और प्रिंसिपल के लिए वार्षिक प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) सह अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया था।
समय पर रिजल्ट आने के लिए और बिना किसी गलती के परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए, बोर्ड ने प्रत्येक स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल आदि के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया था।
21 जनवरी, 2020 को आयोजित हुए 77 ट्रेनिंग कार्यक्रमों में 13,739 ट्रेनियों ने भाग लिया था।