CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेटशीट
कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी कर दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हेंडल पर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले रमेश पोखरियाल ने ऐलान किया था कि परीक्षाएं 01 जुलाई से 15 जुलाई तक बीच आयोजित की जाएंगी और अब पूरी डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे डेटशीट देख सकते हैं।
इस समय होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक किया जाएगा। पहली परीक्षा पूरे देश में होम साइंस की होगी। बता दें कि 10वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पूर्वोत्तर दिल्ली के अवाला पूरे देश में कहीं भी नहीं किया जाएगा। फरवरी में पूर्वोत्तर दिल्ली के इलाकों में हुए दंगों के कारण परीक्षा में शामिल नहीं होने वालों छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
रमेश पोखरियाल द्वारा किया गया ट्वीट
इन 29 विषयों की होगी परीक्षा
केवल 29 विषयों की परीक्षाएं होंगी, जिसमें 10वीं के हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस विषय और 12वीं के बिजनेस स्टडी, जियोग्राफी, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ओल्ड), इनफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विषय की परीक्षाएं और पूर्वोत्तर दिल्ली में इंग्लिश कोर, गणित, इकनॉमिक, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इंग्लिश इलेक्टिव- सी, फिजिक्स, एकाउंटेंसी और केमिस्ट्री विषय शामिल हैं।
50 दिनों में पूरा होगा मूल्यांकन
इस महीने की शुरुआत में 3,000 मूल्यांकन केंद्र पर पहले से ही आयोजित हो चुकीं 173 परीक्षाओं की 1.5 करोड़ से अधिक कॉपियां को शिक्षकों के घरों में भेजे जाएंगा। रमेश पोखरियाल ने कहा कि मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया लगभग 50 दिन के भीतर खत्म हो जाएगी। इससे पहले पोखरियाल JEE मेन और NEET परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर चुके हैं। JEE मेन का आयोजन 18-23 जुलाई के बीच और NEET का आयोजन 26 जुलाई को होगा।
कब आएगा रिजल्ट?
परीक्षा का आयोजन JEE मेन और NEET परीक्षा से पहले किया जा रहा है और रिजल्ट भी इन परीक्षाओं के रिजल्ट से पहले आने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार अगस्त तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।