
बोर्ड परीक्षा 2020: इन टिप्स को अपनाकर लगाएं पढ़ाई में मन, करेंगे अच्छा स्कोर
क्या है खबर?
फरवरी/मार्च, 2020 से आगामी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है। छात्रों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए काफी कम समय रह गया है।
ये समय तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और छात्रों को इस समय का सही उपयोग करना चाहिए।
वहीं कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो तैयारी पर अपना पूरा ध्यान नहीं लगा पाते हैं। इसलिए आज हम इस लेख में आपको पढ़ाई पर फोकस करने के लिए टिप्स बताएंगे।
#1
एक शांत और सही माहौल में करें पढाई
पढ़ाई करने के लिए छात्रों को एक शांत और अच्छा माहौल बनाना चाहिए। उन्हें एक शांत जगह देखनी चाहिए, जहां टीवी और बातों आदि की आवाजें नहीं आएं।
छात्रों को प्राइवेट रूम या लाइब्रेरी जैसी जगहों पर पढ़ाई करनी चाहिए। इससे उनका ध्यान भी नहीं भटकेगा और कठिन टॉपिक्स को समझने में भी मदद मिलेगी।
साथ ही ऐसे आप काफी समय तक बिना ध्यान भटकाए पढ़ाई कर सकते हैं।
#2
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को अपने पास नहीं रखें
पढ़ाई करते समय आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन आदि को दूर रखना चाहिए।
अगर आप मोबाइल फोन में इंटरनेट का उपयोग करके पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको नोटिफिकेशन को ऑफ रखना चाहिए, जिससे कि सोशल मीडिया आदि की कोई नोटिफिकेशन आपको न दिखे और आपका ध्यान नहीं भटके।
कोशिश करें कि पढ़ाई करत समय मोबाइल फोन को साइलेंट पर लगाकर दूर रख दें।
जानकारी
पढ़ाई का सभी सामान अपने पास रख लें
छात्रों को पढ़ाई करने के लिए बैठते समय पढ़ाई से संबंधित सारी चीजें जैसे किताबें आदि अपने पास रख लेनी चाहिए। जिससे कि बार-बार पढ़ाई से उनका ध्यान नहीं भटके। साथ ही उन्हें पीने का पानी भी अपने पास रखना चाहिए।
#4
फ्रेश होने के लिए अपना पसंदीदा विषय पढ़ें
कई बार ऐसा होता है कि छात्रों को पढ़ने का मन नहीं होता है या वे ज्यादा समय तक पढ़ाई करके थक गए होते हैं।
ऐसे में छात्रों को अपना पसंदीदा विषय या टॉपिक पढ़ना चाहिए। इससे आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा और आप ध्यान लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे।
ऐसे समय में कठिन टॉपिक पढ़ने से बचें, क्योंकि आपका ध्यान उन में नहीं लगेगा और पढ़ाई करने का कोई मतलब नहीं निकलेगा।
जानकारी
पढ़ाई के लिए चिंता भी करें
वैसे तो छात्रों को पढ़ाई के लिए चिंता करने और तनाव लेने के लिए मना किया जाता है, लेकिन कभी-कभी थोड़ी चिंता करना भी जरुरी होता है। इससे आपका पढ़ाई पर ध्यान रहता है और आप मन लगाकर पढ़ाई कर पाते हैं।