CBSE: बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को सुधारने के लिए छात्रों की लगेगी एक्सट्रा क्लास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय इस बार बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को बेहतर करने के लिए लगातार कई प्रयास कर रहा है। इसी बीच बोर्ड ने इसके लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड अब आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाएगा। आइए जानें कब लगेंगी एक्स्ट्रा क्लास।
ठंड की छुट्टियों में लगेंगी एक्सट्रा
CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 का आयोजन फरवरी या मार्च में किया जाएगा। जिसके लिए बोर्ड ने नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय कमजोर छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास ठंड की छुट्टियों में आयोजित कराएगा। इन एक्स्ट्रा क्लास में छात्र जिस विषय में कमजोर होगा, उसे वही विषय पढ़ाया जाएगा। प्रत्येक दिन एक घंटे की एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाएगी। ये क्लास छात्रों के लिए काफी उपयोगी होगी।
स्कूल करेंगे एक्स्ट्रा क्लास के लिए विषयों का चुनाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन एक्स्ट्रा क्लासेज में कौन सा विषय पढ़ाया जाएगा, इसका चुनाव स्कूल के प्रमुखों द्वारा किया जाएगा। स्कूल के प्रमुख छात्रों की स्थिति को देखकर और उनकी जरुरत के आधार पर विषय का चुनाव करेंगे। इसके साथ ही छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास के लिए उनके अभिभावकों से परमिशन लेने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय के इस फैसले पर कुछ शिक्षकों ने नाराजगी भी जताई है।
तैयारी के लिए अभी भी बाकी है काफी समय
अभी भी छात्रों के पास बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने के लिए पूरा समय बाकी है। एक सही स्ट्रेटजी बनाकर उसके अनुसार ही तैयारी करें। बेसिक पर भी ध्यान दें। परीक्षा पैटर्न में हुए बदलावों को समझें। पिछले साल के प्रश्न पत्र और आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सैंपल पेपर हल करें। रिवीजन पर पूरा ध्यान दें। तैयारी करने के साथ-साथ अपने शॉर्ट नोट्स जरुर बनाएं। इससे आपको रिवीजम के समय आसानी होगी।