Page Loader
CBSE: छात्रों के लिए खुशखबरी, जल्द वापस मिलेगी रजिस्ट्रेशन फीस

CBSE: छात्रों के लिए खुशखबरी, जल्द वापस मिलेगी रजिस्ट्रेशन फीस

Oct 04, 2019
02:22 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में CBSE ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे और रजिस्ट्रेशन फीस को इस बार बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी छात्रों की फीस सरकार की तरफ से जमा करने का एलान किया था। अब CBSE छात्रों की रजिस्ट्रेशन फीस वापस करने जा रहा है। आइए जानें पूरी खबर।

फीस

बढ़ाकर इतनी कर दी गई फीस

आपको बता दें कि CBSE 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाकर 1,800 रुपये और 12वीं के लिए 2,600 रुपये कर दी गई है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। दिल्ली के जो छात्र रजिस्ट्रेशन फीस पहले ही जमा कर चुकें हैं, उनको CBSE फीस वापस कर देगा। डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) के डायरेक्टर विनय भूषण के अनुसार जमा कर चुके छात्र अपनी फीस वापस प्राप्त कर सकते हैं।

बयान

क्या कहा भूषण ने?

भूषण ने गुरुवार को कहा कि शुक्रवार को यानी 04 अक्टूबर. 2019 को CBSE को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्रों को रजिस्ट्रेशन की फीस वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

प्रैक्टिकल फीस

नहीं देनी होगी प्रैक्टिकल फीस

वर्तमान में 10वीं में 1,79,914 और 12वीं में 1,33,802 छात्र पढ़ाई रहे हैं। दिल्ली सरकार लगभग तीन लाख से भी ज्यादा छात्रों की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने जा रही है। इसके अलावा साइंस स्ट्रीम के 14,783 छात्रों को प्रैक्टिकल फीस भी नहीं देनी होगी। प्रैक्टिकल फीस 150 रूपये प्रति विषय है। दिल्ली सरकार के इस फैसले से CBSE बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी फायदा होगा।

जानकारी

इस परियोजना को भी मिली मंजूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 सितंबर, 2019 को सरकारी, एडेड और पत्राचार स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 57.2 करोड़ रुपये की परियोजना को भी मंजूरी मिल गई थी। इस परियोजना से छात्रों को काफी लाभ होने वाला है।