CBSE 12th Board Exam: फिजिकल एजुकेशन में ऐसे करें 95 प्रतिशत से अधिक स्कोर, जानें टिप्स
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) फरवरी-मार्च, 2020 में आगामी बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। अब बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी पर अधिक ध्यान देना होगा।
शारीरिक शिक्षा (Physical Education) सभी स्ट्रीम के लिए मेन विषयों में से एक नहीं है, लेकिन कई छात्र इसको वैकल्पिक विषय के रूप में चुनते हैं।
इसलिए आज इस लेख में फिजिकल एजुकेशन में 95 प्रतिशत से अधिक स्कोर करने के टिप्स दिए गए हैं।
परीक्षा पैटर्न
कैसा है परीक्षा पैटर्न?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में कुल 34 प्रश्न होंगे। जिन्हें तीन सेक्शन ए, बी और सी में बांटा जाएगा।
सेक्शम ए में एक-एक नंबर के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं सेक्शन बी में तीन-तीन नंबर के 10 प्रश्न होंगे और सेक्शन सी में पांच-पांच नंबर के चार प्रश्न होंगे।
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, लिखने वाले प्रश्न और चित्र बानेन वाले प्रश्न पूछे जाएंगे।
#1
सेल्फ स्टडी करना है जरुरी
किसी भी विषय में अच्छा स्कोर करने के लिए सेल्फ स्टडी करना बहुत जरुरी है। विषय से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए विषय शिक्षक की मदद लें।
इसके साथ ही एक ही टॉपिक के विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास करें। नियमित क्लासेस के अलावा छात्र को समय निकाल कर खुद से भी पढ़ाई करनी होगी।
सेल्फ स्टडी में पता चलता है कि आप किस क्षेत्र में कमजोर हैं और आपको कितनी तैयारी की जरुरत है।
#2
टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान
अच्छा स्कोर करने के लिए आपको टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना होगा। परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाते समय आपको उसमें कोर विषयों के साथ-साथ फिजिकल एजुकेशन के लिए भी समय निर्धारित करना चाहिए।
फिजिकल एजुकेशन के सिलेबस को छोटे-छोटे भागों में बांटकर तैयारी करना शुरू करें।
अपने टाइम टेबल के अनुसार ही पढ़ाई करें और कोई भी टॉपिक न छोड़ें। प्रश्नपत्र में चार आंतरिक विकल्पों के साथ 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे।
#3
परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
अच्छा स्कोर करने के लिए परीक्षा के दौरान भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। पेपर हल करने के पहले आपको 15 मिनट पेपर को पढ़ने में देने चाहिए। सही क्रम में प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
प्रश्न का आंसर देने से पहले प्रश्न को अच्छे से समझ लें। इसके साथ ही पूरा पेपर करने के बाद एक बार पेपर को जांचे और देखें कि कहीं आपने कोई प्रश्न छोड़ तो नहीं दिया है।