अब उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं के लिए भी आयोजित करेगा कंपार्टमेंट परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू करने पर विचार कर रहा है। जी हां, अगर आप आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत अच्छी है। UP बोर्ड के अतिरिक्त सचिव शिव लाल ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया है कि इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए इसे लागू किया जाएगा। आइए जानें पूरी खबर।
इन छात्रों के लिए होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा
शिव लाल ने ये बताया कि जो छात्र एक या एक से अधिक विषयों में फेल होते हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के तहत दूसरा मौका दिया जाएगा। बोर्ड पहले से ही 10वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करता है। अब इस कदम से UP बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 के लिए पंजीकरण करने वाले 25.86 लाख छात्रों पर अच्छा असर पड़ने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य UP बोर्ड 12वीं परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों के अनुपात को कम करना है।
पिछले साल इतने छात्रों ने छोड़ दी थी परीक्षा
शैक्षणिक वर्ष 2019 में 12वीं और 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 5,89,622 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 6,69,860 छात्रों ने बोर्ड छोड़ दी थी। वहीं 2018 में भी 11 लाख उम्मीदवार 12वीं परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए थे।
नकल को रोकने के लिए किए जा रहे ये इंतेजाम
इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए UPMSP परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए वेबकास्टिंग या लाइव भी शुरू करेगा। सचिव ने बताया कि प्रत्येक जिले में एक संसाधन केंद्र होगा, जहां से किसी भी संदिग्ध व्यवहार के मामले में प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी कर सकते हैं। बोर्ड राज्य स्तर पर निगरानी केंद्र बनाने की योजना कर रहा है। बोर्ड पहले से ही सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर और विशेष कार्य बल (STF) का उपयोग करता है।
इस साल इतने छात्र देंगे परीक्षा
इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 56,11,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से 30,25,442 छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में और 25,86,246 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।