CISCE: 12वीं में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली युवनूर ढिल्लों हैं राष्ट्रीय स्तर की शूटर
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार शाम को ISC यानी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए। 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर बोर्ड की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली युवनूर ढिल्लों पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ शूटिंग में भी माहिर हैं और उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते हैं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
युवनूर ने पिता को बताया अपनी प्रेरणा
18 वर्ष की युवनूर पंजाब के पटियाला शहर की रहने वाली हैं और उन्होंने यादविन्द्रा पब्लिक स्कूल से आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके पिता गुरविंदर सिंह ढिल्लों का हाथ है। उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने मुझे हमेशा हर स्तर पर प्रेरित किया है। वह मेरी एकमात्र प्रेरणा हैं।" बता दें कि उनके पिता पेशे से वकील हैं और मां जसप्रीत कौर ढिल्लों एक गृहिणी हैं।
यही नहीं सोचा था कि ऑल-इंडिया मेरिट लिस्ट में मेरा भी नाम आएगा- युवनूर
बता दें कि कक्षा 12 में 99.50 प्रतिशत अंक लाने वाली युवनूर के गणित और समाज शास्त्र में 100 में से 100 अंक, राजनीतिक शास्त्र और फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक और मनोविज्ञान में 93 अंक आए हैं। युवनूर ने बताया, "मैंने सिर्फ गणित की ट्यूशन ली थी। मुझे यह लगता था कि कक्षा 12 में मेरे संतोषजनक अंक आएंगे। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि ऑल-इंडिया मेरिट लिस्ट में मेरा भी नाम आएगा।"
मानसिक थकान दूर करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं युवनूर
युवनूर ने बताया कि वह परीक्षा से तुरंत पहले एक बार में सभी विषयों का अध्ययन करने के बजाय प्रतिदिन दो से तीन घंटे की पढ़ाई करती थीं और पढ़ाई के दौरान मानसिक थकान कम करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं। उन्होंने कहा, "मुझे परीक्षा के दौरान अपना शूटिंग अभ्यास बंद करना पड़ा था, लेकिन मैं इसे अब फिर से शुरू करूंगी। मैं पटियाला की एक निजी रेंज में शूटिंग का अभ्यास करती हूं।"
शूटिंग के साथ-साथ UPSC की भी तैयारी कर रही हैं युवनूर
बता दें कि युवनूर ने 2019 में राज्य स्तर की शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि वे शूटिंग के साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और कानून से संबंधित परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही हैं और आगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी या मोहाली के आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में एडमिशन लेना चाहती हैं।
कक्षा 12 में इस बार 99.38 प्रतिशत छात्र हुए पास
इस बार CISCE की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 96,940 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 51,142 लड़के और 45,798 लड़कियां थीं। बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा में कुल 99.38 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.52 और लड़कों का पास प्रतिशत 99.26 रहा। ऑल इंडिया रैंक में पहले स्थान पर कुल 18 छात्रों को जगह मिली है। इनमें से सात छात्र उत्तर प्रदेश, एक हरियाणा, एक महाराष्ट्र, तीन तमिलनाडु और छह बंगाल से हैं।