UGC NET में असफल छात्र इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कई उम्मीदवारों को सफलता मिली है तो कुछ इस परीक्षा को पास नहीं कर पाए हैं। ऐसे छात्र अगले सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं या अन्य विकल्पों की तलाश कर सकते हैं। आइए UGC NET में असफल होने वाले छात्रों के लिए अन्य करियर विकल्पों के बारे में जानते हैं।
शिक्षण के क्षेत्र में करियर
जिन उम्मीदवारों ने UGC NET पास नहीं किया है, लेकिन शिक्षण क्षेत्र में अपना करियर जारी रखना चाहते हैं, वे अध्ययन के क्षेत्र में योग्यता डिग्री प्राप्त करके ऐसा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए स्कूलों में पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवार BEd की डिग्री हासिल कर सकते हैं। उम्मीदवार अलग-अलग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली PhD प्रवेश परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं और PhD डिग्री हासिल कर शिक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी
UGC NET में असफल रहे उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) या बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इनमें से अधिकांश परीक्षा में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री होती है। इसके अलावा उम्मीदवार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में भी भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार सामाजिक विज्ञान और मानविकी में GATE परीक्षा दे सकते हैं, इसके माध्यम से IIT संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है।
कॉर्पोरेट क्षेत्र में करियर
UGC NET में असफल हुए छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। छात्र कॉर्पोरेट क्षेत्र में भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां आकर्षक वेतन पैकेज पर उम्मीदवारों की भर्ती करती हैं। अगर आपने कंप्यूटर साइंस या अन्य तकनीकी विषय में डिग्री की है तो आईटी कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह प्रबंधन के क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार भी शीर्ष कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं।
नए क्षेत्र में डिग्री करें
समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान जैसे विषयों के लिए UGC NET की कट-ऑफ बहुत अधिक जाती है। इन विषयों से कई छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में सफलता प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण होता है। अगर आप बार-बार संबंधित विषय के साथ परीक्षा में असफल हो रहे हैं तो नए क्षेत्र में डिग्री करने पर विचार करें। उम्मीदवार नए विषय से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और नए अवसरों की तलाश भा कर सकते हैं।
कोचिंग कक्षा शुरू करें
असफल उम्मीदवार अन्य अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शक की तरह काम करते हैं। वे छात्रों को उन गलतियों के बारे में बताते हैं, जिनकी वजह से उन्हें असफलता मिली। ऐसे में छात्र अपनी कोचिंग कक्षा शुरू करने पर भी विचार कर सकते हैं। शुरुआती तौर पर यूट्यूब चैनल पर कक्षाएं शुरू करें। परीक्षार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप वीडियो बनाएं। व्यूज और सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ने पर परीक्षा तैयारी के लिए क्रैश कोर्स भी शुरू कर सकते हैं।