Page Loader
13 जून से UGC NET की परीक्षा, आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी
UGC NET की तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

13 जून से UGC NET की परीक्षा, आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी

लेखन राशि
Jun 10, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की समय सारिणी जारी कर दी है। NTA हर साल ये परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित करता है। UGC NET का आयोजन 13 जून से है। ऐसे में सभी अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हैं। अगर आप भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो नीचे दी गई टिप्स को अपनाकर अपना प्रदर्शन सुधार सकते हैं।

टाइम

समय प्रबंधन पर काम करें

कई बार अभ्यर्थी बहुत मेहनत के साथ सालभर पढ़ाई करते हैं, लेकिन परीक्षा वाले दिन पूरे सवालों को हल नहीं कर पाते। अब परीक्षा में कम समय शेष है, ऐसे में उम्मीदवारों का मुख्य ध्यान समय प्रबंधन करने पर होना चाहिए। आप प्रत्येक सवाल पर कितना समय खर्च करेंगे, इसके लिए उचित रणनीति बनाएं। कठिन सवालों पर ज्यादा उलझने से बचें। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, ऐसे में सभी सवालों को हल करने का प्रयास करें।

हल

हल किए गए मॉक टेस्ट और प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करें

तैयारी के अंतिम चरण के दौरान उम्मीदवार पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और हल किए गए मॉक टेस्ट का विश्लेषण करें। प्रत्येक हल को अच्छी तरह समझ लें। इस समय कुछ भी नया पढ़ने से बचें। आपने जो चीज़े पढ़ी हैं, उनका बार-बार रिवीजन करें। अगर कोई तथ्य याद नहीं हो रहा है तो लिख-लिख कर याद करें। उम्मीदवार आखिरी समय में यूट्यूब पर उपलब्ध मैराथन वीडियो की मदद से भी रिवीजन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण

इन महत्वपूर्ण टॉपिकों को जरूर पढ़ें

UGC NET के पेपर 1 में गणित, रीजनिंग, शैक्षिक एप्टीट्यूड, डाटा इंटरप्रिटेशन, पर्यावरण और शिक्षा प्रणाली से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। उम्मीदवार गणित में समय, दूरी, लाभ, हानि, प्रतिशत के सभी फॉर्मूलों को रिवाइज करें। रीजनिंग में नंबर सीरीज, लेटर सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग के सवाल हल करें। इसके अलावा पर्यावरण और शिक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण टॉपिकों को जरूर पढ़ें। पेपर 2 के लिए पिछले साल में दोहराए गए टॉपिकों का ज्यादा रिवीजन करें।

ब्रेक

लगातार पढ़ाई के बीच में ब्रेक लें

तैयारी के अंतिम मिनटों में उम्मीदवार एक साथ कई सारी चीज़ें पढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि अंतिम समय में वे सब कुछ कवर नहीं कर पाएंगे। इस समय केवल महत्वपूर्ण टॉपिकों पर ध्यान दें। लगातार पढ़ने के बजाय ब्रेक लेकर पढ़ाई करें। दूसरों की तैयारी कैसी चल रही है, इस पर ध्यान नहीं दे। तनाव से दूर रहने के लिए मेडिटेशन करें। सकारात्मक सोचें। पर्याप्त नींद और उचित आहार लें।