NEET UG में नकारात्मक अंकन से कैसे बच सकते हैं छात्र? इन बातों का रखें ध्यान
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन करती है। इस परीक्षा में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान से सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर 1 अंक का नकारात्मक अंकन होता है। इसके चलते परीक्षा पास करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। आइए जानते हैं कि छात्र NEET UG परीक्षा में नकारात्मक अंकन से कैसे बच सकते हैं।
प्रश्न को ध्यान से पढ़ें
प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना नकारात्मक अंकन से बचने के लिए सबसे उपयोगी तरीका है। उम्मीदवार उत्तर देने का प्रयास करने से पहले प्रश्न को अच्छी तरह से समझने के लिए अपना समय लें। प्रश्न का आशय समझने के लिए कीवर्ड की पहचान करें। प्रत्येक प्रश्न को कम से कम 3 बार पढ़ें। पेपर हल करते समय बिल्कुल जल्दबाजी न करें। गति से ज्यादा सटीकता पर ध्यान दें और लापरवाही करने से बचें।
समझदारी से अनुमान लगाएं
प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा। ऐसे में उम्मीदवार समझदारी से ही अनुमान लगाएं। केवल तभी अनुमान लगाएं जब आपके पास संबंधित विषय को लेकर पुख्ता या बुनियादी जानकारी हो। अगर आपको विकल्पों के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो प्रश्न को छोड़ दें। उम्मीदवारों को अनुमान तभी लगाना चाहिए जब वे 2 निश्चित विकल्प तक पहुंच गए हैं। ऐसी स्थिति में समग्र विषय के साथ अधिक निकटता वाले विकल्प को चुनें।
अपनी समझ का उपयोग करें
संख्यात्मक प्रश्नों को हल करते समय अपनी समझ का उपयोग करें। पूर्व स्थापित तथ्यों और सिद्धांतों के साथ विरोधाभाषी विकल्पों को अनदेखा कर दें। अगर किसी संख्यात्मक प्रश्न के उत्तर को लेकर भ्रमित हो रहे हैं तो अलग-अलग सूत्र और समीकरणों से सवालों को हल करें। अगर किसी प्रश्न को लेकर अनिश्चित हैं तो उसे बाद की समीक्षा के लिए चिन्हित करें। उच्च अंक वाले अनुभागों को उचित समय लेकर सावधानी के साथ हल करें।
भ्रमित होने से बचें
अधिकांश उम्मीदवार परीक्षा वाले दिन विकल्पों में भ्रमित हो जाते हैं। प्रश्न पढ़ने के बाद वे सही विकल्प का चयन करते हैं, लेकिन अत्याधिक दबाव के चलते उनके मन में शंका पैदा हो जाती है। इस शंका के चलते निश्चित जानकारी होते हुए भी वे गलत विकल्प का चुनाव कर लेते हैं। ऐसे में किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से पहले विकल्पों का मूल्यांकन करें और सही उत्तर चुनने की संभावनाओं में सुधार करें।
इस तरह करें सुधार
नकारात्मक अंकन से बचने के लिए टाइमर लगाकर मॉक टेस्ट हल करें। इससे प्रभावी समय प्रबंधन रणनीति बनाने में मदद मिलेगी और आपके प्रदर्शन में भी सुधार होगा। उन क्षेत्रों की पहचान करें, जहां आप सबसे ज्यादा गलतियां करते हैं। इन क्षेत्रों को समझने के लिए ज्यादा समय आवंटित करें। सरल क्षेत्रों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। परीक्षा के दौरान खुद को शांत रखने के लिए मेडिटेशन का अभ्यास करें, इससे विकल्प चुनने में भी स्पष्टता आएगी।