जून के दूसरे सप्ताह तक जारी होगा NEET परीक्षा का परिणाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2023 का परिणाम जल्द ही जारी करेगी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, NTA ने संसदीय समिति को आश्वासन दिया है कि NEET UG 2023 के परिणाम जून के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 7 मई को NEET परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 97.7 फीसदी उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
आज आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख
NTA ने देश के अन्य हिस्सों में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। इस आंसर-की पर चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों के पास आज (6 जून) रात 11.50 बजे तक का समय है। उत्तरों पर दर्ज की गई आपत्तियों को लेकर संबंधित विषय के विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी। अगर आपत्ति सही पाई गई तो संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी।
ऐसे करें आंसर-की पर आपत्ति दर्ज
NEET की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर आंसर-की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
मणिपुर में हुई NEET परीक्षा
आज मणिपुर में NEET UG परीक्षा का आयोजन किया गया, इसमें 8,700 उम्मीदवार शामिल हुए थे। मणिपुर में व्याप्त हिंसा के कारण 7 मई को परीक्षा नहीं हो पाई थी। ऐसे में 10 शहरों में परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा को लेकर NTA प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा। इसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा। इस बार मणिपुर में परीक्षा का आयोजन अलग हुआ। ऐसे में परिणाम भी अलग तारीख को घोषित होने की संभावना है।
क्या है परीक्षा परिणाम घोषित होने का पैटर्न
पिछले सालों के परिणाम पैटर्न को देखें तो NTA आंसर-की जारी होने के 1 सप्ताह के अंदर नतीजे घोषित कर देता है। ऐसे में जून के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित होने की पूरी संभावना है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर दर्ज कर नतीजे देख सकेंगे। उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर कार्ड भी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा में पास उम्मीदवारों को भारत के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में प्रवेश का मौका मिलेगा।