NEET UG परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। NTA ने परीक्षा परिणाम के साथ अंतिम आंसर-की, स्कोरकार्ड और कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं। इस साल मणिपुर में हिंसा के कारण 7 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। राज्य में NEET UG का आयोजन 6 जून को हुआ था।
कौन बना टॉपर?
परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। दोनों को 720 में से 720 अंक मिलते हैं। रैंक 3 पर तमिलनाडु की कौस्तव बौरी हैं, उन्हें 716 अंक मिले। पंजाब के प्रांजल अग्रवाल, कर्नाटक के ध्रुव आडवानी, तमिनलाड़ु के सूर्य सिद्धार्थ और वरुण एस, महाराष्ट्र के श्रीनिकेत रवि, ओडिशा के स्वयं शक्ति त्रिपाठी भी टॉप 10 में शामिल हैं। सभी को 715 अंक मिले हैं।
उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने पाई सफलता
इस बार परीक्षा में रिकार्ड कुल 20,38.596 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, इसमें से 11,45,976 उम्मीदवार ने परीक्षा पास की। इस तरह कुल 56.21 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल रहे। पुरुषों की तुलना में 1.6 लाख से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। पिछले साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश में सफल अभ्यर्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रही। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र, तीसरे नंबर पर राजस्थान, चौथे नंबर पर केरल और 5वें नंबर पर कर्नाटक हैं।
क्या रही कटऑफ?
इस बार कटऑफ में इजाफा देखा गया है। सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 720-137 रही। सामान्य दिव्यांग वर्ग के लिए कटऑफ 136-121 रही। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कटऑफ 136-107 रही। पिछली बार कटऑफ अंक बार 715-117 थी।
7 मई को हुई थी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 7 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुआ था। हुआ था, इसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालय, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में हुआ था। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 4 जून को जारी की गई थी, इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 6 जून तक का समय दिया गया था।
क्या है आरक्षण मानदंड?
NEET UG परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग कोर्स में आरक्षण मिलेगा। अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत सीटें और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 7.5 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। सभी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण दिया जाएगा। परीक्षा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा और डीम्ड विश्वविद्यालयों की 100 प्रतिशत सीटों के लिए आयोजित हुई थी।
ऐसे देखें परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां NEET UG 2023 स्कोरकार्ड की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।