
आर्मी पब्लिक स्कूल में 8,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
शिक्षक के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है।
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत AWES देशभर में विभिन्न छावनियों और सैन्य स्टेशनों में स्थित 137 आर्मी पब्लिक स्कूलों (APS) में प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के 8,700 खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
तिथियां
परीक्षा से जुड़ी इन महत्वपूर्ण तिथियों को नोट कर लें उम्मीदवार
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है और इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 जनवरी, 2022 तक का समय दिया गया है।
इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 10 फरवरी, 2022 है और इसके लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 19 और 20 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा।
ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम 28 फरवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता क्या होनी चाहिए?
PGT: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को BEd पास होना चाहिए और संबंधित विषय के साथ स्नातकोत्तर में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
TGT: इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और BEd किया होना चाहिए।
PRT: इन पदों के लिए BEd या दो साल का डिप्लोमा स्नातक और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए फ्रेशर्स की आयु सीमा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि शिक्षक का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तक ही हो सकती है।
आवेदन शुल्क: बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 385 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार AWES की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aps-csb.in पर जाना होगा।
फिर 'नए उपयोगकर्ता' पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
अब आपको मांगी गई शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी को दर्ज करना होगा।
इसके बाद अगर आप योग्य पाए गए तो आपको 6 अंकों का पासवर्ड भेजा जाएगा।
अब जानकारी दर्ज करने के बाद 'I AGREE' पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और प्रिंट आउट निकाल लें।