LOADING...
SSB भर्ती 2020: 8वीं पास वालों के लिए कांस्टेबल के लगभग 1500 पदों पर निकली भर्ती

SSB भर्ती 2020: 8वीं पास वालों के लिए कांस्टेबल के लगभग 1500 पदों पर निकली भर्ती

Sep 02, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश की सेवा करने का सपना देखने वाले लोगों के लिए यह अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। अन्यथा उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को भारत भर में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। इस भर्ती की अधिक जानकारी यहां से पढ़ें।

तारीखें

कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया?

SSB कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 27 सितंबर है। इसके जरिये कांस्टेबल के कुल 1522 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। बता दें इस भर्ती के तहत चयनित लोगों को 21700 रुपये से 69100 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

Advertisement

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया?

चयन के लिए उम्मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और स्किल टेस्ट होगा। हालांकि, पदों के लिए अनुसार चयन प्रक्रिया अलग-अलग है। PET में पुरूष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 18 मिनट में करनी होगी। उम्मीदवारों की लम्बाई पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न तय की गई है।

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको अपना नाम, पिता का नाम आदि विवरण दर्ज करने होंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करें और फिर आवेदन करें। आवेदन में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां टैप करें। आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।

Advertisement