BPSC: अब 21 सितंबर को होगी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा, पेपर लीक के कारण हुई थी रद्द
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है। BPSC प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को सिर्फ एक पाली में कराएगा। ये परीक्षा 8 मई को भी आयोजित हो चुकी है, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने BPSC की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।
पहले 20 और 22 सितंबर को परीक्षा आयोजित करने का हुआ था फैसला
बता दें कि आयोग ने 30 अगस्त को कहा था कि अभ्यर्थियों की अधिक संख्या और पर्याप्त परीक्षा केंद्र न होने के कारण BPSC प्रारंभिक परीक्षा को दो पालियों में 20 और 22 सितंबर को आयोजित कराया जाएगा। लेकिन अभ्यर्थियों के तीखे विरोध के बाद बिहार सरकार ने पहले की तरह इस परीक्षा को एक ही पाली में कराने का फैसला लिया है। अब इस परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।
पर्सेंटाइल के आधार पर नहीं तैयार होंगे नतीजे
BPSC ने पेपर लीक होने के बाद प्रारंभिक परीक्षा में पर्सेंटाइल के आधार पर नतीजे तैयार करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद 31 अगस्त को आयोग के दफ्तर के सामने हजारों छात्रों ने इस पैटर्न का विरोध किया था। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में फैसला लिया किया कि यह परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी यानी इसमें पर्सेंटाइल के आधार पर नतीजे तय नहीं होंगे।
सोशल मीडिया पर लीक हुआ था पेपर
बता दें कि 8 मई को BPSC की प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसका पेपर लीक हो गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब सोशल मीडिया पर वायरल पेपर का मिलान मूल पेपर से किया गया तो दोनों पेपर एक निकले। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पिछले दिनों निलंबित हुए उप पुलिस अधीक्षक (DSP) रंजीत रजक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन यानी पेन एंड पेपर मोड में होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी, इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ज्यादातर सवाल सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। इसके साथ ही भारतीय राजनीति, भूगोल और इतिहास विषयों से भी प्रश्न पूछे जाएंगे।
BPSC 802 पदों पर करेगा भर्ती
बता दें कि आयोग की तरफ से आयोजित इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 16 विभागों में कुल 802 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने 24 सिंतबर, 2021 को 67वीं BPSC के लिए आवेदन का विज्ञापन जारी किया था। इस दौरान आयोग की तरफ से 555 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन बीच में कई बार सीटें बढ़ीं और अब आयोग 802 पदों पर भर्ती करेगा।
14 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
BPSC 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'BPSC 67वीं प्रारंभिक एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड' के लिंक पर क्लिक करें। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, इसमें दिए गए विवरण की जांच करें और फिर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।