
BPSC: पेपर लीक के बाद 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, केंद्रों पर लगेंगे जैमर
क्या है खबर?
8 मई को आयोजित की गई बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।
अब आयोग ने इस परीक्षा को बिहार के विभिन्न जिलों में 20 और 22 सितंबर को दोबारा आयोजित करने का फैसला किया है।
जिन उम्मीदवारों ने BPSC की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।
परीक्षा
दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षा
BPSC ने मंगलवार शाम को इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा, "अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण एक चरण में यह परीक्षा आयोजित करने के लिए अपेक्षित संख्या में परीक्षा केंद्र नहीं उपलब्ध हो पा रहे थे। इस कारण यह परीक्षा अब दो चरणों में आयोजित होगी।"
आयोग ने आगे कहा कि इन दोनों चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के नतीजे पर्सेंटाइल के औसत (इक्वीपर्सेंटाइल इक्वेटिंग तकनीक) के आधार पर निकाले जाएंगे।
प्रश्न पत्र
सील बंद लिफाफे में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र
प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद BPSC इस बार परीक्षा पद्धति में कई तरह के बदलाव करने जा रहा है।
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल से नकल या प्रश्नपत्र को लीक होने से रोकने के लिए हर केंद्र पर जैमर लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा इस बार प्रश्न पत्र एक सील बंद लिफाफे में रखे जाएंगे जो कि परीक्षा से पांच मिनट पहले परीक्षार्थियों के सामने खुलेंगे।
पेपर लीक
सोशल मीडिया पर लीक हुआ था पेपर
बता दें कि 8 मई को BPSC की प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसका पेपर लीक हो गया था।
परीक्षा समाप्त होने के बाद जब सोशल मीडिया पर वायरल पेपर का मिलान मूल पेपर से किया गया तो दोनों पेपर एक निकले।
इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पिछले दिनों निलंबित हुए उप पुलिस अधीक्षक (DSP) रंजीत रजक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
परीक्षा
BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन यानी पेन एंड पेपर मोड में होगा।
परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी, इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ज्यादातर सवाल सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे और इसके साथ ही भारतीय राजनीति, भूगोल और इतिहास विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
भर्ती
BPSC 802 पदों पर करेगा भर्ती
बता दें कि आयोग की तरफ से आयोजित इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 16 विभागों में कुल 802 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयोग ने 24 सिंतबर, 2021 को 67वीं BPSC के लिए आवेदन का विज्ञापन जारी किया था। इस दौरान आयोग की तरफ से 555 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन बीच में कई बार सीटें बढ़ीं और अब आयोग 802 पदों पर भर्ती करेगा।