बिहार: छपरा के पास पटाखा कारोबारी के घर में धमाका, छह लोगों की मौत
क्या है खबर?
बिहार के सारण जिले में एक पटाखा कारोबारी के तीन मंजिला घर में हुए धमाके में छह लोगों की मौत हो गई है। धमाका इतना तेज था कि इससे घर का एक हिस्सा उड़ गया और बाकी हिस्से में आग लग गई।
करीब आठ लोगों को मलबे से निकाल कर अस्पताल भेजा गया। इनमें से छह लोगों की मौत की खबर है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
घर पर अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।
घटना
छपरा से 30 किलोमीटर दूर हुई घटना
घटना छपरा से 30 किलोमीटर दूर खैरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले खोदाईबाग गांव की है। यहां शाबिर हुसैन नामक कारोबारी के घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 11:45 बजे अचानक से घर में विस्फोट हो गया और इसका एक बड़ा हिस्सा ढहकर नदी में जा गिरा। घर नदी किनारे बना हुआ था।
बाकी बचे हिस्से में आग लग गई।
भीषण धमाका
लगभग एक घंटे तक होते रहे धमाके, एक ही परिवार के लोग मारे गए
स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग एक घंटे तक धमाके होते रहे और विस्फोट इतना तेज था कि तीन किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी।
पुलिस ने बुलडोजर बुलाकर मलबा हटाया और इसमें दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
मृतकों में एक ही परिवार के मां, दो बेटे और पोता-पोती शामिल हैं। उनकी पहचान अमीना खातून (55 वर्ष), मुलाजिम (35), साबिर अली (22), सहजाद (5) और बेटी यास्मीन (8 वर्ष) के तौर पर हुई है।
जांच
जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पहले पटाखे फूटने की धीमी-धीमी आवाज सुनी जा सकती है और फिर अचानक से आग के साथ एक तेज धमाका होता है।
धमाके का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है।
पुलिस ने कहा है कि पूरी तरह से मलबा हटने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
ब्रेकिंग- छपरा के खोदाईबाग गांव में पटाखा फ़ैक्ट्री में लगी आग, ज़ोरदार विस्फोट के बीच कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका. pic.twitter.com/xzxbc5JAmu
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 24, 2022
धमाके
इलाके में पहले भी हो चुके हैं पटाखे बनाने की फैक्ट्रियों में धमाके
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ये इलाके में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का पहला मामला नहीं है और इससे पहले भी यहां पटाखे बनाने के दौरान धमाके हो चुके हैं। इलाके के ओलहनपुर में दो बार ऐसे धमाके हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में पटाखे बनाने की लगभग 12 अवैध फैक्ट्रियां हैं और प्रशासन को भी इनकी खबर है, लेकिन इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है।