Page Loader
महाराष्ट्र: यहां 1,000 से अधिक पदों पर हो रही भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक लैंड रिकॉर्ड के पदों पर करें आवेदन

महाराष्ट्र: यहां 1,000 से अधिक पदों पर हो रही भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Dec 11, 2021
04:29 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र सरकार ने भूमि अभिलेख विभाग में 1,000 से अधिक लैंड रिकॉर्ड के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विभाग की तरफ से 9 दिसंबर, 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार 1,013 लैंड रिकॉर्ड के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। बता दें कि लैंड रिकॉर्ड के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 तय की गयी है।

रिक्तियां

किन जिलों में निकली हैं रिक्तियां?

विज्ञापन के मुताबिक लैंड रिकॉर्ड पदों के लिए घोषित की गई रिक्तियों में से सबसे अधिक 244 कोंकण डिविजन के लिए हैं। औरंगाबाद डिविजन के लिए 207, नागपुर डिविजन के लिए 189, पुणे डिविजन के लिए 163, अमरावती डिविजन के लिए 108 और नाशिक डिविजन के लिए 102 रिक्तियां घोषित की गई हैं। बता दें कि आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित 300 रुपये का शुल्क भरना होगा।

योग्यता

इन पदों के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

लैंड रिकॉर्ड के पदों के लिए आवेदन हेतु वे ही उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 31 दिसंबर, 2021 को 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।

डाटा

लैंड रिकॉर्ड के पद पर चयन होने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?

महाराष्ट्र के भूमि अभिलेख विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लैंड रिकॉर्ड के पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को प्रति माह 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।

आवेदन

लैंड रिकॉर्ड के पदों पर आवेदन कहां करें?

भूमि अभिलेख विभाग के 1,013 लैंड रिकॉर्ड के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट www.landrecordsrecruitment2021.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपने साथ रखे ताकि आवेदन करते समय उसे वेबसाइट पर अपलोड कर सकें। अधिक जानकारी के लिए भूमि अभिलेख विभाग की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।