CBSE: परीक्षा में सैनिटाइजर और मास्क होगा अनिवार्य, इन बातों का रखें खास ध्यान
कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 01 जुलाई से 15 जुलाई तक बीच आयोजित की जाएंगी। कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं के आयोजन के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा के लिए उन दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। आइए जानें परीक्षा के दौरान किन बातों का रखें खास ध्यान।
सैनिटाइजर और मास्क होगा अनिवार्य
दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहा हैं। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जारी निर्देशों के अनुसार छात्रों को कपड़े या मास्क से अपने मुहं को कवर करके और सैनिटाइजर लेकर परीक्षा में जाना होगा। छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में अपना सैनिटाइजर ले जाने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने वाले छात्रों को परीक्षा मे शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
फीजिकल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
छात्रों को फीजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। बोर्ड के द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार दो छात्रों के बीच काफी दूरी होगी। छात्रों को फीजिकल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही बोर्ड ने अभिभावकों को अपने बच्चों को इसके बारे में जागरुक करने के लिए भी कहा है। फीजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर छात्र खुद को बीमार होने से बचा सकते हैं।
बीमार छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा
अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना होगा। बीमार छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभिभवाकों को अपने बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और ध्यान रखें कि बच्चे के स्वस्थ होने पर ही उसे परीक्षा के लिए भेजें।
समय का रखें खास ध्यान
परीक्षा केंद्र में सुबह 10:00 बजे से 10:15 बजे के बीच कॉपियां बांटी जाएंगी। 10:15 बजे छात्रों के पास प्रश्न पत्र होंगे। छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें समय से परीक्षा केंद्र पहुंचना है, जिससे कि प्रश्न पत्र पढ़ने और प्रश्न हल करने के लिए उनके पास पर्याप्त समय हो। प्रश्न पत्र हल करने से पहले दिए गए दिशा निर्देशों को सही से पढ़ें और उनकी पालन करें।