UPSC CAPF के साथ-साथ अन्य कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), असम का चिकित्सा और स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (MHRB), कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज (RDPR) और इंडियन बैंक ने कई सारे अलग-अलग पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनके लिए भिन्न-भिन्न योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां से अलग-अलग विभिगों में हो रही कई सारी भर्तियों के लिए बारे में जान सकते हैं।
UPSC CAPF के लिए करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर शाम 06:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के उम्मीदवार की आयु 20-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती
असम का चिकित्सा और स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (MHRB) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 21-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए और असम मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर किया हो। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
यहां कई पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज (RDPR) ने GOD और सलाहकार सहित कई सारे पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास 31 अगस्त तक आवेदन करने का समय है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MCA, MSc, इंजीनिरिंग आदि कर चुके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इऩके लिए आयु सीमा भी तय की गई है। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
बैंक भर्ती के लिए करें आवेदन
इंडियन बैंक ने मुख्य रणनीति अधिकारी के कई सारे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप बैंक भर्ती की तलाश में हैं तो 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।