CBSE Board Exam 2020: अब अपने स्कूल से ही बोर्ड परीक्षा देंगे छात्र
क्या है खबर?
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) की स्थगित बोर्ड परीक्षाएं अब उन स्कूलों में आयोजित की जाएंगी, जहां से छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
इससे छात्रों को केंद्र तक पहुंचने के लिए अधिक यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
साथ ही रमेश पोखरियाल ने कहा कि परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।
सलाह
परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने की सलाह दी- हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को स्कूलों में स्वच्छता और प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने की सलाह दी है ताकि छात्रों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके।
इस पर पोखरियाल ने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए CBSE को कई निर्देश दिए गए हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
निर्देशों का पालन न करने वाले छात्रों को पेपर देने की अनुमति नहीं होगी।
दिशा-निर्देश
जारी किए गए ये दिशा-निर्देश
निर्देशों के अनुसार छात्रों को कपड़े या मास्क से अपने मुंह को कवर कर और सैनिटाइजर लेकर परीक्षा में जाना होगा। उन्हें एक पारदर्शी बोतल में अपना सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति होगी।
छात्रों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करना होगा और बीमार छात्र को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही बोर्ड ने अभिभावकों को अपने बच्चों को इसके बारे में जागरुक करने के लिए भी कहा है।
परीक्षाएं
जुलाई में होंगी परीक्षाएं
कोरोना वायरस प्रकोप और इसे लड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण CBSE 2020 परीक्षा को मार्च के अंत में ही स्थगित कर दिया गया था।
अब केवल 29 मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षाएं 1-15 जुलाई के बीच सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक होंगी। सबसे पहले होम साइंस का पेपर होगा।
10वीं के लिए पूर्वोत्तर दिल्ली में दंगों के कारण स्थगित हुए पेपर ही होंगे।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं।
मूल्यांकन
शुरू हुआ कॉपियों का मूल्यांकन
बता दें कि 3,000 मूल्यांकन केंद्र पर पहले से हो चुकीं 173 परीक्षाओं की 1.5 करोड़ से अधिक कॉपियां को शिक्षकों के घरों पर भेजा जा रहा है।
पोखरियाल ने कहा कि मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया लगभग 50 दिनों के भीतर खत्म हो जाएगी।
परिक्षकों को कॉपियां देने से पहले उनकी फोटो ली जा रही है।
बची हुईं परीक्षाओं के आयोजन और कॉपियों के मूल्यांकन के बाद अगस्त के अंत तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।